जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मंदिर में बालयोगिनी आर्यिका विशेष मति माताजी के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में चल रहे दस दिवसीय कार्यक्रम का आज मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रबन्ध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि मंगलवार को आर्यिका श्री का सोलहवाँ दीक्षा दिवस मनाया गया जिसमे साज बाज के साथ 16 मंडलीय भक्तामर मण्डल विधान के साथ गुरु पूजन आदि विधानाचार्य प. प्रमोद पदमपुरा तथा संगीतकार दुर्गेश नैनवा के सानिध्य में भक्ति के कई कार्यक्रम आयोजित हुए ।कार्यक्रम में माताजी की सोलह वर्ष पूर्व कोटा में हुई दीक्षा के साक्षी , विशुद्ध मति माताजी के स्थानीय भक्त तथा बूँदी नैनवा मालपुरा जोबनेर मिठड़ी सहित कई जगह से भक्त पधारे ।इससे पूर्व भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को सौधर्म इंद्र कैलाश अनीता बिंदायक्या द्वारा पाण्डुकशिला पर विराजमान कर अभिषेक शान्तिधारा की गई तथा चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन राजस्थान जैन सभा के सुभाष जैन पांड्या, वीर सेवक मण्डल के महेश काला, जैन बैंकर्स के भाग चंद, संस्कृत कॉलेज के महेश चांदवाड़, महासभा के कमल बाबू जैन, जैन ग़ज़ट् के महावीर जैन युवा सभा के प्रदीप जैन, नरेंद्र जैन निखार वाले, प्रभात भैया, सुरेश भोंच, सुरेंद्र काला दुर्गापुरा द्वारा किया गया। दीक्षा दिवस पर शास्त्र भेंट व पादप्रक्षालन का सौभाग्य नरेश महिमा सेठी को तथा वस्त्र भेंट का सोभाग्य राज़ कुमार सुनीता जैन चौथ का बरवाडा को मिला। सोलह वर्ष पूर्व कोटा में हुई दीक्षा के साक्षी मनीष बैद ने उस समय प्रकाशित पुस्तिका दिखाते हुए उस समय के दृश्यों को शब्दों के माध्यम से चित्रित किया। आज के ही दिन गौरव मति माताजी का दीक्षा दिवस भी उनको याद करते हुए अर्घ्य समर्पित कर मनाया गया ।आर्यिका श्री ने आज के दिन को गुरु आशीर्वाद व संयम दिवस बताया व सभी को आशीर्वाद दिया। अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने समाज महिला मण्डल युवा मंच बाहर से पधारे भक्त जनों का आभार व्यक्त किया।