Sunday, November 24, 2024

हरीपर्वत जैन मंदिर में तीन दिवसीय श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति पाठशाला महाअधिवेशन का हुआ समापन

आगरा। हरीपर्वत स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के अमृत सुधा सभागार में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य निर्यापक मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य एवं भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड सांगानेर जयपुर के तत्वावधान में 21 अक्टूबर से तीन दिवसीय श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति पाठशाला महाअधिवेशन का आयोजन किया जा रहा था। जिसका समापन मांगलिक गतिविधियों के साथ 23 अक्टूबर को हुआ। श्री दिगंबर जैन श्रमण संस्कृति पाठशाला अधिवेशन के अंतिम दिन का शुभारंभ सर्वप्रथम गुरुभक्तों ने संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवं दीप प्रज्जव्वलन के साथ किया। तत्पश्चात पाठशाला की बालिकाओं ने भक्ति गीत पर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। साथ ही बाहर से आये हुए गुरुभक्तों ने मुनिश्री का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया । इसके उपरांत पूरे देशभर के 100 पाठशाला से अधिक छात्र-छात्राएं और शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गुरुभक्तों ने अलग- अलग परिधानों में आकर अष्ट्र द्रव्यो की थाल सजाकर गुरूदेव का संगीतमय गुरू पूजन किया। पाठशाला अधिवेशन में मुनिश्री ने भक्तों को उद्बोधन देते हुए उनके कल्याण के मार्ग को प्रशस्त किया। इसके बाद दोपहर 01:00 बजे श्रमण संस्कृति सांगानेर के द्वारा संचालित 100 पाठशाला के बालक-बालिका मंडलों द्वारा नृत्य की प्रतियोगिता आयोजित की गई| दोपहर 3:00 बजे से भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति परीक्षा बोर्ड सांगानेर जयपुर के पदाधिकारीओं द्वारा धर्म प्रभावना शोभायात्रा में 100 पाठशाला से अधिक छात्र-छात्राएं आकर्षण झांकियां सजाकर लाए उन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया| इसके पश्चात पाठशाला शोभायात्रा में प्रथम, द्वितीय,तृतीय,आने वाली पाठशाला को एवं नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय,तृतीय आने वाली पाठशाला को प्रतीक देकर सम्मानित किया|पाठशाला अधिवेशन का संचालन कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रदीप जैन शास्त्री द्वारा किया गया। इस दौरान अमृत सुधा सभागार में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहभागिता की । महाधिवेशन में आए हुए छोटे बच्चों का सैलाब किसी भी महाकुंभ से कम नहीं था। इस अवसर पर प्रदीप जैन पीएनसी,निर्मल मोठ्या,मनोज बाकलीवाल,नीरज जैन, पन्नालाल बैनाड़ा,हीरालाल बैनाड़ा, अमित जैन बॉबी,राजेश सेठी,विवेक बैनाड़ा,नरेश जैन,अनिल जैन रईस, मीडिया प्रभारी शुभम जैन,राहुल जैन, समस्त आगरा सकल जैन समाज के लोग एवं कोटा,रामगंजमंडी बिजोलिया ललितपुर,सांगानेर,जयपुर,टोंक,निवाई देवली, झांसी, गुना, भोपाल, दमोह,इंदौर विदिशा, सागर, गंजबसोदा, पथरिया, महरौली,मंडावरा,सिहोर,आंवा,के गुरुभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

रिपोर्ट मीडिया प्रभारी शुभम जैन

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article