Saturday, September 21, 2024

महासमिति द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित

दशलक्षण पर्व पर हुए सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम‌ एवं झांकियों के साथ ‌गी्ष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर के शिक्षकों का हुआ सम्मान

जयपुर। दिगंबर जैन महासमिति राजस्थान अंचल द्वारा 108 महाराज श्री जिनानन्द जी, सर्वा नन्द जी एवं पूर्वा नन्द जी महाराज के सानिध्य ‌में दशलक्षण पर्व पर हुए सांस्कृतिक धार्मिक, सामाजिक एवं झांकियों के साथ गी्ष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर में जिन शिक्षकों ने निस्वार्थ सेवायें प्रदान की उनका सम्मान समारोह आदिनाथ भवन, मीरा मार्ग, मानसरोवर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल जैन आईपीएस रिटायर्ड ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बड़जात्या इन्दौर से इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे। महामंत्री महावीर ‌जैन बाकलीवाल ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री ‌ सुरेन्द्र कुमार जैन, मृदुला जैन ने दीप प्रज्वलित किया, चित्र अनावरण पदम , विजय जैन वैद, पुरस्कार वितरण अशोक विजय लक्ष्मी जैन बड़जात्या, एवं सुरेश शशि सोगानी ने किया, शास्त्र भेट शशि भागचंद साह एवं कैलाश मलैया ने किया। महाराज श्री का पाद प्रक्षालन अशोक बड़जात्या, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कमेटी के सदस्यों ने किया। इस अवसर कार्यक्रम संयोजक डा णमोकार जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में दौसा संभाग, मालपुरा,देवली,निवाई,टोंक के अलावा जयपुर से स्थित 47 मंदिरों में सांस्कृतिक धार्मिक सामाजिक एवं झांकियों को श्रेष्ठता के आधार पर सम्मानित किया गया। ग्रीष्मकालीन धार्मिक शिक्षण शिविर के मुख्य संयोजक डा बी सी जैन ने बताया कि इस अवसर पर निस्वार्थ ‌सेवायें देने वाले 60 शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महामंत्री ‌ महावीर ‌जैन बाकलीवाल ‌ने बताया कि अभी नवम्बर 25 को होने वाले सांगानेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ‌भजन लाल शर्मा, कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेन्द्र भारद्वाज का भावभीना स्वागत किया गया। उन्होंने जैन समाज आभार व्यक्त किया एवं कहा जो भी समाज की समस्या होगी उनको तुरंत दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर 108 महाराज श्री जिनानन्द जी महाराज का आशीर्वाद दिया कि यह राष्ट्रीय महासमिति सद्भावना संगठन एवं समन्वय के रूप में जो काम कर रही है एवं समाज मंदिरों की हितार्थ जो भी कार्य कर रही है है बहुत अच्छा है। मेरी ओर सभी को आशीर्वाद। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती शकुंतला जैन के नेतृत्व में बहुत ही खूबसूरत ढंग से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अध्यक्ष अनिल जैन ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक बड़जात्या ने यहां महिला अंचल की घोषणा की इसके लिए श्रीमती शकुंतला जैन बिन्दायका के अध्यक्ष एवं महामंत्री के रुप में श्रीमती सुनीता गंगवाल को मनोनीत किया। साथ ही कार्य कारिणी समिति को राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र कुमार पांड्या ने शपथ ग्रहण करवाई गई। राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र जैन पांड्या ने बताया कि श्रमण संस्कृति बोर्ड के राजस्थान सरकार द्वारा सुंधाशु कासलीवाल को समाज गौरव की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता गंगवाल ने बहुत ही शानदार तरीके से किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article