जयपुर। आदर्श नगर स्थित एसबी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव- 2023 आज विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर करीब 400 बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। इस मौके पर स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी अतिथियों ने सम्मानित किया।
इस मौके पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ’माइलस्टोन’ का भी विमोचन किया। इसके बाद शुरू हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसका शुभारंभ ओ पालन हारे…प्रार्थना से हुआ। इस मौके पर विद्यार्थियों ने शिव तांडव से प्रकृति के सार के बारे में बताया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का गुलदस्ता खिलाते हुए गुजराती में डांडिया,पजाबी में भांगड़ा,मराठी के लावणी,राजस्थानी व सिंधी डांस की प्रस्तुति देते हुए विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों देते हुए भारतीय कला संस्कृति की झांकी सजाई,वहीं शास्त्रीय व पाष्चात्य नृत्यों ने कार्यक्रमों को रोचकता प्रदान की। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही राजस्थान यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो.अल्पना कटेजा ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी कला को निखारना चाहिए। आज जो विद्यार्थियों को जो मंच मिला है,वह जीवन में हर व्यक्ति को अपनी कला निखारना का मौका देता है,जिसका हर विद्यार्थी का लाभ उठाना चाहिए। सचिव डॉ कमलेश खिलनानी ने अतिथियों का स्वागत किया।संस्था के अध्यक्ष कमल वासवानी ने भी अपने ज्ञानवर्धक शब्दों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।