Sunday, November 24, 2024

उत्तर कर्नाटका तेरापंथ प्रोफेसर फोरम के तत्वावधान में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन

बल्लारी, उत्तर कर्नाटका। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के तत्वावधान में मारुति कॉलोनी तेरापंथ भवन बल्लारी में डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार मुनि आदित्य कुमार के पावन सानिध्य में मेधावी छात्र प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह -2023 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ मुनिश्री पुलकित कुमार ने कहा -समाज के उभरते प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समाज के लिए गौरवान्वित होने का अवसर होता है। छात्र – छात्राएं स्कूली शिक्षा में अच्छी मेहनत करके आगे आते हैं।उनको प्रोत्साहन देना समाज के लोगों का कर्तव्य है। किशोर एवं युवा वर्ग को सामाजिक दायरे से जोड़ने यह उत्तम उपक्रम है। नचिकेता आदित्य मुनि कुमार ने गीत के द्वारा भाव प्रस्तुत किए। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम उत्तर कर्नाटक के अध्यक्ष विनोद बेदमुथा ने कहा – प्रतिवर्ष 9 वीं,10 वी एवं उससे उपर प्रोफेशनल बनने वाले प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान टीपीएफ द्वारा किया जाता है। इस वर्ष डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी के मंगल सानिध्य में कार्यक्रम हो रहा है यह हमारे एवं विधार्थियों के लिए सौभाग्य की बात है।टी फी एफ की पुरे भारत में फैली 100 से अधिक शाखाएं इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती है। टी पी एफ में जैन तेरापंथ के इंजिनियर, डांक्टर्स, सीए, वकील तथा अन्य प्रोफेशनल डिग्री धारक लोगों को जोड़कर संघ व समाज सेवा के लिए तैयार किया जाता है। कार्यक्रम का प्रारंभ मुनि श्री द्वारा नवरात्री नवान्हिक आध्यात्मिक जाप अनुष्ठान से हुआ ।सम्मान समारोह में उपस्थित 10वीं एवं 12वीं तथा उससे ऊपर बैचलर एवं मास्टर डिग्री में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले खुशी कांकरिया बल्लारी , तनीषा नाहर बल्लारी,कार्तिक बेदमुथा बल्लारी ,यशोदा हुबली,उदित नाहर सिंधनुर ,मुदित नाहर सिंधनुर ,नमन सेठिया गुलबर्गा ,छवि चोपड़ा हीरियूर ,स्वयं चोपड़ा हीरियूर , लक्षिता सौंदत्ती को प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनकर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कार्य समिति सदस्य संतोष बेदमुथा हुबली ने मुनिश्री को चातुर्मास के पश्चात हुबली पधारने की भाव भरी विनंती की। बल्लारी से अध्यक्ष प्रविणा लुणावत ने बाहर गांव से पधारे सभी का स्वागत किया। आभार ज्ञापन उदित लुंकड़ तथा कार्यक्रम का संचालन तेयुप मंत्री अंकित खिमेसरा ने किया‌।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article