Saturday, September 21, 2024

सोनागिर में बनेगा सिंहरथ मंदिर एवम गुरु उपासना केंद्र

आर्यिकाश्री स्वस्तिभूषण माताजी कराएंगी 29 अक्टूबर को शिलान्यास

मनोज नायक/ग्वालियर। जैन समाज के उपासना स्थल श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में सिंहरथ मंदिर एवम गुरु उपासना केंद्र का भव्य शिलान्यास समारोह 29 अक्टूबर को होने जा रहा है। मध्यप्रदेश के मुरेना जिला अंतर्गत अम्बाह तहसील के ग्राम बरबाई में जन्में जैन संत आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज ने 28 मार्च 1994 को अपने गुरू मासोपवासी पूज्य आचार्य श्री सुमतिसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में सिंहरथ चलवाया था । अभी तक गजरथ, अश्वरथ, नंदीरथ तो सभी ने चलते हुये देखे थे लेकिन आचार्य श्री सन्मतीसागर जी ने विश्व के इतिहास में प्रथमवार सिंहरथ चलवाकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था। इस वर्ष पूज्य आचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज की 75वीं जयंती हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाई जा रही है। इस पावन अवसर पर सिंहरथ प्रवर्तन की स्मृतियों को चिरस्मरणीय बनाए रखने के लिए अखिल भारतीय श्री स्याद्वाद परिषद ने श्री सिद्धक्षेत्र सोनागिर जी में जिस स्थान पर सिंहरथ चला था उसी स्थान पर सिंहरथ मंदिर एवम गुरु उपासना केंद्र के निर्माण कराने का निर्णय लिया है। आचार्य श्री की परम प्रभावक शिष्या गणिनी आर्यिका श्री स्वस्तिभूषण माताजी के पावन सान्निध्य एवम निर्देशन में श्री सोनागिर जी में 29 अक्टूबर को उक्त मंदिर का भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया है । इस पुनीत अवसर पर समारोह में जैनाचार्य श्री पुण्यसागर, मुनिश्री आदर्शसागर, मुनिश्री सोमदत्त सागर, गणिनी आर्यिका लक्ष्मीभूषण, गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण, क्षुल्लक परिणामसागर, पूजाभूषण, भक्तिभूषण, सर्वेंद्रमती माताजी सहित अनेकों साधुसंत विराजमान रहेंगे। समारोह में समस्त क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य वाणीभूषण जयकुमार निशांत टीकामगढ, अशोक शास्त्री प्रक्रताचार्य सोनागिर, नवीन भैयाजी बड़ागांव संपन्न कराएंगे। सिंहरथ मंदिर की आधारशिला राजेंद्रप्रसाद महेंद्रकुमार जैन दिल्ली रखेंगे। सिंहरथ पुण्यार्जक वालेश जैन, निशा, पीयूष, आशीष, मनीष जैन हरिद्वार, मानस्तंभ पुण्यार्जक दिनेश, विवेक, योगेश जैन ग्वालियर होगें। इसके साथ ही गुरुभक्तों द्वारा हीरक, रत्न, स्वर्ण, रजत एवम सामान्य शिलाएं स्थापित की जाएंगी। शिलान्यास समारोह के दौरान 29 अक्टूबर को प्रातः प्रातः 07 बजे अभिषेक एवम शांतिधारा (स्याद्वाद युवा क्लब द्वारा), प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण, चित्र अनावरण, मंगलाचरण, 09.45 बजे गुरु चरणों में विनयांजली, साधु संतों के प्रवचन, 11 बजे सिंहरथ मंदिर एवम गुरु उपासना केंद्र की आधार शिला रखी जायेगी। इस अवसर पर श्री अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज गंगवाल, सोनागिर कमेटी के अध्यक्ष योगेश जैन खतोली, मंत्री बालचंद जैन ग्वालियर, अक्षय अलैया ललितपुर, कमल हाथीशाह भोपाल, नेमीचंद मंगलगिरी सागर, जिनेश जैन अंबाह, सुरेशचंद दिल्ली, स्यादवाद युवा क्लब, त्रिलोकतीर्थ धाम बड़ागांव कमेटी, स्वतिधाम जहाजपुर कमेटी सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में गुरुभक्त मौजूद रहेंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article