जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मंदिर में बालयोगिनी आर्यिका विशेष मति माताजी के सानिध्य में रविवार को जैन धर्म के नोवें तीर्थंकर पुष्पदंत व दशवें तीर्थंकर शीतलनाथ भगवान का निर्वाणोत्सव मनाया गया। प्रबन्ध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि प्रातः अभिषेक, शान्तिधारा व पूजन के बाद श्रावकों ने निर्वाण काण्ड का वाचन कर दोनों तीर्थंकर के अर्घ्य बोलते हुए जयकारों के साथ श्रीफल संग दोनों भगवान का दो वेदियो पर अलग अलग निर्वाण लाडू चढ़ाया। दोनों तीर्थंकर शाश्वत तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर से मोक्ष गए थे। इससे पूर्व मानतुंगाचार्य द्वारा लिखित गाथा अर्थ सहित रमेश साख़ूनिया द्वारा समझायी गई।