तीन लोक विधान की पूजा का समापन
जयपुर। पुरानी टोंक चतुर्भुज तालाब के पास स्थित श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन तेरापंथी नसिया में रविवार को तीन लोक महामंडल विधान की पूजा का समापन हुआ 15 दिन से चल रहे विधान के पुण्यार्जक श्रीमती गटोल देवी पाटनी परिवार रहे। समाज के राजेश अरिहंत ने बताया कि विगत 15 दिन से तेरापंथी नसियां में तीन लोक मंडल विधान की पूजा चल रही थी जिसका समापन रविवार को हुआ। भगवान चंद्रप्रभु को श्रद्धालुओं के द्वारा 2100 अर्ध्य चढ़ाए गए। रविवार को पूजा समापन के अवसर पर प्रातः चंद्रप्रभु भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा की गई उसके पश्चात नित्य नियम पूजा की गई उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान के जयकारों के साथ श्रीफल एवं महाअर्ध्य चढ़ाया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष देवराज काला मंत्री चेतन बिलासपुरिया महावीर कमल सुरेंद्र निर्मल खेमचंद अशोक राकेश पूजा अंतिक्षा संजू चमेली सुमन सरिता मधु रेणु संगीता बीना सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। नसिया समिति के अध्यक्ष देवराज काला ने बताया कि 15 दिनों से चल रहे विधान मंडल की पूजा के दौरान रविवार को श्रद्धालुओं ने भगवान की पूजा, अर्चना एवं भक्ति करके महाअर्ध्य चढ़ाया उक्त परंपरा विगत कई वर्षों से नसिया जी में अनवरत चली आ रही है। सायंकाल नसिया में भगवान चंद्रप्रभु के प्रतिरूप का वार्षिक कलशाभिषेक किया गया जिसके तहत सिंहासन पर विराजमान प्रतिरूप का जलाभिषेक किया गया उपस्थित श्रद्धालुओं ने अभिषेक से प्राप्त गंदोधक को सिर पर लगाकर भगवान से आर्शीवाद लिया एवं चंद्रप्रभु भगवान के जयकारे लगाए।