Saturday, September 21, 2024

युवाओं ने किया तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ जन आंदोलन से जुड़ने का आह्वान

मेरठ। जैन युवाओं द्वारा संचालित योजना फाउंडेशन द्वारा विश्व जैन संगठन, श्री विशाल धवल सेना, सरधना और आचार्य शांति सागर दि. जैन समिति, मवाना के संयोजन में मेरठ के वेस्टर्न यू. पी. चैंबर्स ऑफ कॉमर्स सभागार में आयोजित जैन युवा सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली से सैंकड़ों युवाओं ने सहभागिता की। अतिथियों ने मंच उद्घाटन, चित्र अनावरण और सुनील जैन ने दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम स्तंभ राजेश जैन श्रीमती दीपा जैन (पर्स वाले) ने सभी का स्वागत किया। कुमारी परी जैन ने मंगलाचरण किया। जैन युवा सम्मेलन में दिल्ली से आए मुख्य अतिथि विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि 22वे जैन तीर्थंकर नेमीनाथ भगवान की मोक्ष स्थल, खारवेल की प्राचीन गुफाओं सहित अनेकों जैन तीर्थों पर पुलिस, प्रशासन और पुरातत्व विभाग की मिलीभगत से कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर अतिक्रमण करना और अवैध निर्माण किये जाना अन्याय और अत्याचार की पराकाष्ठा है। गिरनार की पांचवी टोंक पर जैनों के साथ दुर्व्यवहार करना आम बात हो गई है जो लोकतंत्र में स्वीकार नहीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन ने केंद्र व गुजरात सरकार से गिरनार की पांचवी टोंक से अवैध अतिक्रमण व निर्माण हटाकर सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षित दर्शन करने हेतु केंद्रीय पुलिस बल नियुक्त करने की मांग की और केंद्र सरकार के सड़क व परिवहन मंत्रालय को सर्वोच्च जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जी पर पर्यटन को बढ़ावा देने वाला रोपवे नहीं लगने देने की चेतावनी दी। संजय जैन और योजना फाउंडेशन के अतिशय जैन ने देश के सभी जैन युवाओं का आह्वान करते हुए 17 दिसंबर को दिल्ली सहित सम्पूर्ण देश में आयोजित होने वाले देशव्यापी जैन तीर्थ बचाओ धर्म बचाओ आंदोलन में जुड़ने का आह्वान किया। युवा सम्मेलन में सरधना के कर्मठ और जैन धर्म व तीर्थों के संरक्षण के लिए समर्पित समाजसेवी युवा सागर जैन को विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जैन और उपाध्यक्ष यश जैन, सहकोषाध्यक्ष मयंक जैन ने द्वारा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महामंत्री पद पर मनोनयन की घोषणा करते हुए पत्र सौंपा। युवा सम्मेलन को विश्व जैन संगठन महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती रुचि जैन, एडवोकेट शाशा जैन, प्रवक्ता विराग जैन, जैन लाइफ से विपिन जैन, मुजफ्फरनगर से गौरव जैन, मेरठ से डॉ सुशील जैन, सलावा से सुमित जैन, दिल्ली से देवेश जैन और मेरठ, सरधना, मवाना, मुजफ्फरनगर से आए अन्य गणमान्यों और युवा नेताओं ने संबोधित करते हुए जैन तीर्थों के संरक्षण हेतु तन, मन, धन से सहयोग करने का आश्वासन देते हुए समाज से आह्वान किया। आकाश जैन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, विश्व जैन संगठन ने बताया की सम्मेलन में मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों और दिल्ली से आए जैन समाज के गणमान्यों सहित सैंकड़ों युवाओं ने सहभागिता की जिससे सभागार भी छोटा पड़ गया। जय नेमीनाथ जय गिरनार के नारों के साथ सम्मेलन समाप्त हुआ।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article