फागी। कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाड़ा, चौरु, नारेड़ा, मंडावरी,मेहंदवास, निमेडा , लसाडिया एवं लदाना सहित फागी कस्बे के आदिनाथ मंदिर, बीचला मंदिर, मुनिसुव्रतनाथ मंदिर ,त्रिमूर्ति जैन मंदिर , पार्श्वनाथ मंदिर,चंद्रप्रभु नसिया तथा चंद्रपुरी मंदिर सहित सभी जिनालयों में जैन धर्म के 10 वें तीर्थंकर शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में आज प्रातः अभिषेक, शांतिधारा के बाद अष्टद्रव्यों से पूजा हुई तथा शीतलनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक का प्रतीक सामूहिक रूप से निर्वाण लाडू चढ़ाकर सभी जीव निरोगी रहे, सभी जीवों के कल्याण की भावना के साथ साथ सुख ,समृद्धि और खुशहाली की कामना की गई,उक्त अवसर पर समाज के वयोवृद्व कपूर चंद जैन मांदी, कपूर चंद नला, जैन प्यार चंद पीपलू,कैलाश कलवाड़ा ,सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, सरावगी समाज के अध्यक्ष महावीर अजमेरा, फागी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान सुकुमार झंडा, पूर्व प्रधान महावीर प्रसाद बावड़ी, ,पं.संतोष बजाज,केलास कडीला, सोभागमल सिंघल,
रतन नला,हरकचंद पीपलू, हेमराज कलवाड़ा,पारस नला, महेंद्र बावड़ी, रमेश बावड़ी,शिखर मोदी, राजेंद्र कलवाडा,टीकम गिंदोडी,चातुर्मास समिति के अध्यक्ष अनिल कठमाणा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बावड़ी, सुरेंद्र पंसारी,विनोद कलवाडा, मुकेश गिंदोडी,पारस मोदी, विनोद मोदी,मितेश लदाना,कमलेश चौधरी, मुकेश पीपलू,कमलेश सिंघल,बन्टी पहाड़िया,त्रिलोक पीपलू तथा राजाबाबु गोधा सहित सारे श्रावक श्राविकाएं साथ साथ थे।