जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति के बैनर तले मनाए जा रहे श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव- 2023 के तहत अग्रवाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में करीब 550के आसपास प्रतिभागियो ने मेहंदी,रंगोली प्रतियोगिताओं में अपनी रचनात्मक हुनर का प्रदर्षन करते हुए आकर्षक पुरस्कार जीते,वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता राजस्थानी लोक नृत्य,लघु नाटिका जैसे कार्यकमों के माध्यम से कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की। श्री अग्रवाल महिला मंडल की महामंत्री शैफाली जैन ने बताया कि इस मौके पर कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत समारोह अध्यक्ष बीकाजी फूड्स इंटरनेश नल के लिमिटेड की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता अग्रवाल,मुख्य अतिथि एकता अग्रवाल, विशि अतिथि समाजसेवी अलका सराफ,श्रीमती गोविन्दी देवी भाड़ेवाला,निधि गोयल व श्री अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलित कर की। इससे पूर्व सुबह समाज की युवतियों व महिलाओं, के लिए मेंहंदी लगाना,बीडृस फैसी ज्वैलरी मैकिंग,आंगन साज-सज्जा,रेजिन आर्ट सहित कई रोचक प्रतिभाागिताओं हुई,जिनमें प्रतिभागियों ने आकर्षक पुरस्कार जीते। दूसरे सेषन में डेªस प्रतियोगिता राजस्थानी लोक नृत्य,लघु नाटिका,मिमिक्री,स्टेंड अप काॅमेडी सहित कई कार्यक्रमों से महिला सम्मेलन खिल उठा। अंत में अतिथियों ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाष भाडेवाला,मुख्य संयोजक व प्रभारी उपाध्यक्ष पवन गोयल,मुख्य समन्वयक अषोक गर्ग,प्रभारी उपाध्यक्ष ओम प्रकाष ईटोंवाला,सीए सुमित अग्रवाल सहित काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
प्रतिभा सम्मान व समापन समारोह आज
प्रभारी उपाध्यक्ष ओम प्रकाष ईंटोवाला व संयोजक रमेष बजाज ने बताया कि महोत्सव का समापन शनिवार को शाम 6.15 बजे अग्रवाल काॅलेज प्रांगण में होगा।इस मौके पर मुख्य अतिथि चिकित्सा व स्वा.तकनीकी व संस्कृत षिाक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग,अति विषिष्ठ अतिथि विधायक कालीचरण सराफ व रीको के डायरेक्टर सीताराम अग्रवाल,विषिष्ठ अतिथि समाजसेवी व व्यवसायी लक्ष्मी नारायण फतेहपुरिया,इंसोलेषन एनर्जी प्रा.लि.के चैैयरमेन मनीष गुप्ता,जीवन रेखा हाॅस्पीटल के डायरेक्टर डाॅ.नीरज अग्रवाल व समाजसेवी व व्यवसायी पूरण अग्रवाल तेल वाले होंगे। समन्वयक कमल नानूवाला,उप संयोजक नितेष भाड़ेवाला व राघव गोयल ने बताया कि इस मौके पर वर्ष 2022-23 में 10वीं,12वीं आरबीएसई व सीबीएसई के प्रथम तीन मैरिट होल्डर,भारत व राजस्थान के आईएएस व आरएस,आरपीएस,आरजेएस, सेवाओं में चयनित अधिकारी,राष्ट्रीय पुरस्कार अषोक चक्र,वीरता पुरस्कार,कला व साहित्य,खेलकूद,वल्र्ड रिकाॅर्डधारी व ऐतिहासिक कार्य करने वाले समाजबंधुओं को सम्मानित किया जाएगा,साथ ही 80 वर्ष से अधिक अग्रबंधंओ का सम्मान किया जाएगा।