Saturday, September 21, 2024

श्रावक-श्राविकाओं ने की भगवान जिनेंद्र आराधना

सेठी परिवार द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय जिन सहस्त्रनाम महामंडल विधान का भाव्य शुभारंभ

लाडनूं। त्रिदिवसीय जिन सहस्त्रनाम महामंडल विधान का शुभारंभ भक्ति और उल्लास के साथ किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ सी.ए. महेंद्र पटनी ने बताया कि सर्वप्रथम पं आनंद जैन शास्त्री, कोलकाता के मंत्रोच्चारण एवं मुखारविंद से सुरेश कुमार, नरेश कुमार सेठी परिवार द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। तदोपरांत दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से गाजे बजे के साथ घटयात्रा का आयोजन किया गया। घटयात्रा प्रमुख मार्ग से होते हुए बछराज रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां संगीतकार रामकुमार जैन, भोपाल के मधुर गीतों के साथ अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। रामकुमार शास्त्री ने अनेक गीत एवं भजनों की प्रस्तुतियां दी। जिसमें “धन्य हो गया नगर लाडनूं शांतिनाथ को पाके जय जय कर मनाओ नगर लाडनूं आओ…” भजन को लोगों ने खूब सारा।
इस अवसर पर भगवान शांतिनाथ की सुरेश कुमार नरेश कुमार अतुल आलोक हर्षित सेठी परिवार कोलकाता द्वारा भगवान अजीतनाथ की शांति धारा बाबूलाल अशोक कुमार (के पी) मनोज पाटनी, कोलकाता एवं वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर की शांतिधारा गोरधन, महावीर प्रसाद पहाड़िया शिलांग को प्राप्त हुआ। सैकड़ो लोगों ने उपस्थित होकर साक्षात प्रभु शांति धारा देखने व अनुमोदन का पुण्य प्राप्त किया तथा भक्ति भाव के साथ प्रभु आराधना कर पुण्यार्जन किया। जैन समाज के मंत्री विकास पांड्या साहित प्रबंध कमेटी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों आगंतुक प्रवासी श्रावक- श्राविकाओं का स्वागत व अभिनंदन किया।
सैकड़ो परिवार ने भक्ति भाव से हिस्सा लिया
उपाध्यक्ष अशोक सेठी ने बताया कि दिगंबर जैन प्राचीन बड़ा मंदिर में गुवाहाटी, कोलकाता, शिलांग, जयपुर, दिल्ली, कूचबिहार, डीमापुर आदि विविध क्षेत्र से धनकुमार पाटनी, भागचंद कासलीवाल, पुखराज बड़जात्या सरावगी, शांतिलाल पाटनी, कोलकाता, वीरेंद्र सरावगी, वीरेंद्र पांड्या, संजय जैन जयपुर, ओमप्रकाश जैन गुवाहाटी, प्रदीप चूड़ीवाल जयपुर, संजय पटनी, कोलकाता आदि सैकड़ो परिवार ने अनुष्ठान में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लिया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article