Saturday, September 21, 2024

वीरा सरिता कुकड़ा ने ली वीरा अभिलाषा के चेयरपर्सन की शपथ

सूरत। महावीर इंटरनेशनल सूरत वीरा अभिलाषा का पद हस्तांतरण कार्यक्रम सूरत के कारगिल चौक स्थित क्रिस्टल बेंक्वेट हॉल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर वीर सुरेन्द्र मरोठी, वीर संदीप डांगी, गवर्निंग काउंसिल मेम्बर वीर संतोष नाहर , गुजरात ज़ोन के जोन चेयरमैन वीर विनोद संकलेचा, जोन सेक्रेटरी वीर भरत संघवी, समाजसेवी जयंती कुकड़ा, सूरत एम आई मुख्य शाखा के चेयरमैन वीर अनिल बरड़िया, डिसेबल वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर पद्मश्री कनु भाई टेलर, फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम, तेरापंथ समाज के नानालाल राठौड़ आदि महानुभावों की उपस्थिति रही। महावीर इंटरनेशनल वीरा अभिलाषा के चेयरपर्सन और मंत्री पद के पिन हस्तांतरण एवं परम्परागत रूप से पदाधिकारियों को शपथ मेम्बरशिप एन्ड सेंटर डेवलोपमेन्ट के इंटरनेशनल डायरेक्टर वीर सुरेंद्र मरोठी ने दिलवाई। वीरा अभिलाषा की पूर्व चैयर पर्सन वीरा डा. अनामिका तलेसरा ने अपने कार्यकाल की डाँक्युमेंटरी प्रदर्शित की व सभी पदाधिकारियों को संबोधित किया। नव मनोनित चैयर पर्सन वीरा श्रीमती सरिता कुकड़ा ने अपना स्वागत भाषण दिया ओर पूर्ण जोश के साथ प्रतिज्ञा की कि अपने दायित्वों का निर्वाह अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी के साथ करुंगी। चैयर पर्सन वीरा सरिता कुकड़ा ने पद हस्तांतरण के पहले लगभग 15 सेवकीय प्रवृतियां निर्धारित की है उसमें मुख्य सुकन्या योजना के अन्तर्गत कन्याओं के खाते खुलवाऐ उसकी पास बुके वितरित की गई तथा इसके साथ महिला स्वावलंबन हेतु सिलाई केन्द्र एवं अन्य योजनाओं हेतु मुख्य अतिथियों के द्वारा बैनर का लोकार्पण करवाया गया। वीर संदीप डांगी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर केसे बने इस पर सभी का ध्यान केंद्रित किया तथा वीरा अभिलाषा के कार्यों की भुरी भुरी अनुमोदना की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शशि डांगी एवं राज श्री बांठिया ने किया। महावीर इंटरनेशनल वीरा अभिलाषा जरूरतमंद महिलाओं के आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबन योजना के गतिमान करने का लक्ष्य रखेगी। सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त सचिव कविता दक ने किया। इस अवसर पर संगठन की कोषाध्यक्ष वीरा प्रेमा लोसर सहित अनेक विराएं मौजूद थी।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article