जयपुर। जेएसजीआईएफ नॉर्दन रीजन के तत्वावधान में एस जे पब्लिक स्कूल जयपुर में क्रिकेट टूर्नामेन्ट 08 अक्टूबर, 23 से निरन्तर चल रहे टूर्नामेन्ट के होस्ट ग्रुप जेएसजी यूनिवर्स है। एवं को-होस्ट ग्रुप जेएसजी वीनस हैं। क्रिकेट दूर्नामेन्ट के मुख्य सलाहकार राकेश जैन एवं मुख्य समन्वयक महेन्द्र गिरधरवाल ने बताया इस डे-नाईट क्रिकेट प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड 108 टीमें और लगभग 1186 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें पुरुष और महिलाएं दोनों की भागीदारी हैं। इस विशाल क्रिकेट दूर्नामेन्ट में विश्व की सबसे बड़ी ट्रॉफी और एक साथ 1186 खिलाडी एक साथ खेलने का विश्व -रिकॉर्ड बनने की पूरी-पूरी सभावना है, जिसे 22 अक्टूबर को समापन के दिन एक बड़े महोत्सव के रूप में बनाया जाएगा। अंकित जैन ने बताया कि अब तक ऑवर आर्म और अंडर आर्म क्रिकेट मैच में लगभग 187 मैच पूर्ण हो चुके हैं। रीजन चैयरमेन महेन्द्र सिंघवी ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेन्ट के दौरान प्रतिदिन लक्की ड्रॉँ द्वारा 9 गिफ्ट दी जा रही है, जिसकी सभी ग्रुप्स द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है। रीजन के सचिव सिद्धर्थ जैन ने बताया कि प्रथम एरीना में अंडरआर्म के एक रोचक मैच में टीम जेएसजी वीनस -ए ने पहले बल्लेबाजी कर 76 रन बनाए एवं टीम जेएसजी रॉयल-यी ने 67 रन बनाए विजेता जेएसजी वीनस-ए टीम रही जिसमें सिद्धार्थ फोफलीया मैन ऑफ द मैच रहे। एरीना-2 के कॉर्डीनेटर नीलेश जैन ने बताया कि जेएसजी नॉर्थ को जेएसजी स्पार्कल -डी ने हराया और वैभव जैन मैन ऑफ द मैच रहे। रीजन के संयुक्त सचिव डॉ. राजीव जैन ने बताया कि ऑवरआर्म के एक रोमांचक मैच में टीम जेएसजी स्पार्कल-व्यावर ने टीम जेएसजी स्कॉर्पियों को हराया। एक अन्य मैच में जेएसजी महानगर ने जेएसजी कीर्ति को 6विकेट से हराया। एकांश जैन अपने आल राउंडर गेम के कारण मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। होस्ट ग्रुप के अध्यक्ष दीक्षान्त हाड़ा कि ऑवर आर्म के मैचों में सेमी फाईनल और फाईनल के मैचों में ओवर की सीमा बढ़ाई जायेगी। रीजन के वाइस चेयरमैन रविन्द्र बिलाला एवं माणक मेहता ने बताया टूर्नामेंट में सभी खिलाडियों एवं मेहमानों के लिए बहुत ही लजीज व्यंजनों एवं खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है।