जयपुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग जयपुर परिवार की ओर से 18 अक्टूबर को राधा गोविंद मंदिर,महेश नगर में भावपूर्ण सत्संग का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रसिद्ध भजन गायक और प्रशिक्षक डॉ.सौरभ शेखावत ने अपनी सुमधुर भजनों की लय से सभी देवी भक्तों को आनंदित किया। नवरात्रि में सत्संग का हिस्सा बनकर जयपुर वासियों को बेहद प्रसन्नता हुई और सभी ने आर्ट ऑफ लिविंग के सत्संग को खूब सराहा। नवरात्रि के पावन अवसर पर जयपुरवासियों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के वैदिक धर्म संस्थान, राजस्थान की ओर से 20 से 22 अक्टूबर तक श्री श्री रविशंकर आश्रम, जयपुर में विभिन्न सामूहिक कार्यक्रमों का अयोजन किया गया है। कार्यक्रमों की श्रृंखला के अनुसार शुक्रवार 20 अक्टूबर 2023 को महागणपति होम, नवग्रह होम, महासुदर्शन होम एवं वास्तु होम का अयोजन होगा। शनिवार 21 अक्टूबर 2023 को महारुद्र पूजा, महारुद्र होम श्री चण्डी कलश स्थापना एवं श्री सप्तशती परायण और रविवार 22 अक्टूबर 2023 को श्री चण्डी होम एवं महापूर्णाहूति का अयोजन किया जाएगा। भक्तजनों के लिए प्रतिदिन होम के बाद भोजन प्रसादी का अयोजन किया जाएगा। नवरात्रि में होम का हिस्सा बनने से व्यक्ति को सभी सुख प्राप्त होते हैं। कार्यक्रम में सभी शहरवासी भाग ले सकते हैं।