जयपुर। रोप फाउंडेशन शाखा अलवर द्वारा टहला तहसील अंतर्गत रामसिंह पुरा गांव में अभावग्रस्त परिवारों की बेटियों को शिक्षा सामग्री का वितरण की। बेटियों के उपयोगार्थ शिक्षा सामग्री का वितरण छात्राओं के अभिभावको को किया गया। जिससे बेटियों को पढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न नहीं हो। फाउंडेशन के निदेशक ने बताया कि जो परिवार आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं, उन परिवारों की बेटियां जो पढ़ने में असमर्थ हैं, उन्हें हम पाठ्य पुस्तक उपलब्ध करा रहें हैं जिससे वह आगे की पढ़ाई निरंतर कर सके। बेटियां पढेगी तो आगे बढ़ेगी और राष्ट्र एवं राज्य का नाम रोशन करेंगी। हमारी संस्था का प्रयास हर बच्चे को एक नई राह दिखाना और क्षेत्र के विकास में योगदान करना रहेगा।इस मौके पर फाउंडेशन के निदेशक आशीष टॉक एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर महेंद्र, बबली, रोहिताश शर्मा, रमेश सैनी, रमेश मीणा, विश्राम मीणा, अमित शर्मा, नागराज शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।