जयपुर। जनकपुरी ज्योतिनगर जैन मंदिर में बालयोगिनी आर्यिका विशेष मति माताजी के सानिध्य में जिन सहस्रनाम मण्डल विधान पूजन का आयोजन हुआ। प्रबन्ध समिति अध्यक्ष पदम जैन बिलाला ने बताया कि गुरुवार को प्रातः मन्दिर जी में सहस्र कूट जिनालय के समक्ष भगवान के सहस्र नाम के विधान मण्डल पर आर्यिका श्री द्वारा मन्त्र युक्त अर्घ उच्चारित किए गए तथा श्रेष्ठियों ने स्वाहा बोलते हुए अर्घ्य समर्पित किए। मण्डल पर दस वलय पर प्रत्येक में एक सो नाम के अर्घ्य विधि पूर्वक समर्पित किए गए। विधान ब्र० दीदी सविता के सहयोग से संपन्न हुआ जिसमे कमलेश पाटनी, महावीर कोठारी, जे के जैन, प्रकाश गंगवाल, सोभाग अजमेरा, डाॅ. इंद्र कुमार, अलका सेठी, सुशीला, वर्षासेठी, रूबल, दीपा पाटनी आदि की सहभागिता रही। शाम को आर्यिका श्री द्वारा भक्तामर दीप अर्चना करायी गई।