Saturday, September 21, 2024

सीकर जैन समाज के सदस्यों की 18 दिवसीय तीर्थ यात्रा संपन्न

सीकर। सकल दिगंबर जैन समाज सीकर की एक प्रमुख तीर्थ यात्रा समस्त स्थानों के दर्शन करते हुए बुधवार को सांयकाल आगरा पहुंची। सीकर समाज के 40 सदस्यों की ये यात्रा 1 अक्टूबर को सीकर से रवाना हुई। इस यात्रा में यात्रियों ने बुंदेलखंड, महाराष्ट्र, गोवा खंडाला, महाबलेश्वर के साथ राजस्थान ,उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के प्रमुख जैन तीर्थों के दर्शन प्राप्त किए। यात्रा प्रमुख हुकुमचंद जैन व मुकेश जैन ने बताया इस यात्रा में नारेली, अड़िन्दा पार्श्वनाथ, उदयपुर होते हुए केसरिया जी, लोहारिया, बांसवाड़ा , सांगवाड़ा, डूंगरपुर, नागफणी पार्श्वनाथ, अहमदाबाद , अंकलेश्वर, महुआ, जिनशरणम् , मुम्बई, लोनावला, महाबलेश्वर, पूना , खण्डाला, सतारा , नांदगिरी, कुंथल, कोल्हापुर, गोवा , कुंथगिरी, कुंकुमोज बाहुबली, साजणी, इचलकरणजी, धर्मनगर, नांदाणी, बोरगांव, उदगांव , नातेपोते, दहीगांव, सावरगांव, तैर, कुंथलगिरी , पैठन, कचनेर, जिंतुर, अ. पार्श्वनाथ , कारंजा, मातकुली, मुक्तागिरी होते हुए डोंगरगढ़ आदि स्थानों के जैन तीर्थों व मंदिरों के दर्शन किए । डोंगरगढ़ में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किए ।समाज के विवेक पाटोदी ने बताया कि इससे आगे यह यात्रा शिवनी, लखमोदाण, जबलपुर , पनागार, बहोरीबंद, नौहट्टा, दमोह, कुण्डलपुर , गढ़ाकोटा, पथरिया, नैनागिरी, द्रोणगिरी , बड़ागांव, पपोरा जी, बंधा जी, करगुआ, सोनागिरी जी , ग्वालियर होते हुए बुधवार को सांयकाल सभी तीर्थ यात्री आगरा मुनिश्री सुधासागर जी गुरुदेव के दर्शनार्थ पहुंचे , जहां से सभी तीर्थ यात्री रात्रि सीकर हेतु रवाना हुए।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article