सीकर। सकल दिगंबर जैन समाज सीकर की एक प्रमुख तीर्थ यात्रा समस्त स्थानों के दर्शन करते हुए बुधवार को सांयकाल आगरा पहुंची। सीकर समाज के 40 सदस्यों की ये यात्रा 1 अक्टूबर को सीकर से रवाना हुई। इस यात्रा में यात्रियों ने बुंदेलखंड, महाराष्ट्र, गोवा खंडाला, महाबलेश्वर के साथ राजस्थान ,उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के प्रमुख जैन तीर्थों के दर्शन प्राप्त किए। यात्रा प्रमुख हुकुमचंद जैन व मुकेश जैन ने बताया इस यात्रा में नारेली, अड़िन्दा पार्श्वनाथ, उदयपुर होते हुए केसरिया जी, लोहारिया, बांसवाड़ा , सांगवाड़ा, डूंगरपुर, नागफणी पार्श्वनाथ, अहमदाबाद , अंकलेश्वर, महुआ, जिनशरणम् , मुम्बई, लोनावला, महाबलेश्वर, पूना , खण्डाला, सतारा , नांदगिरी, कुंथल, कोल्हापुर, गोवा , कुंथगिरी, कुंकुमोज बाहुबली, साजणी, इचलकरणजी, धर्मनगर, नांदाणी, बोरगांव, उदगांव , नातेपोते, दहीगांव, सावरगांव, तैर, कुंथलगिरी , पैठन, कचनेर, जिंतुर, अ. पार्श्वनाथ , कारंजा, मातकुली, मुक्तागिरी होते हुए डोंगरगढ़ आदि स्थानों के जैन तीर्थों व मंदिरों के दर्शन किए । डोंगरगढ़ में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के दर्शन किए ।समाज के विवेक पाटोदी ने बताया कि इससे आगे यह यात्रा शिवनी, लखमोदाण, जबलपुर , पनागार, बहोरीबंद, नौहट्टा, दमोह, कुण्डलपुर , गढ़ाकोटा, पथरिया, नैनागिरी, द्रोणगिरी , बड़ागांव, पपोरा जी, बंधा जी, करगुआ, सोनागिरी जी , ग्वालियर होते हुए बुधवार को सांयकाल सभी तीर्थ यात्री आगरा मुनिश्री सुधासागर जी गुरुदेव के दर्शनार्थ पहुंचे , जहां से सभी तीर्थ यात्री रात्रि सीकर हेतु रवाना हुए।