Saturday, November 23, 2024

भागवत कथा में धूमधाम के साथ मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

चंद्रेश कुमार जैन/श्रीमहावीरजी। समीप के गांव किरवाड़ा स्थित प्राचीन हनुमान जी मंदिर पर चल रही विशाल भागवत कथा के चौथे दिन वृंदावन धाम के आचार्य अनंत शरणजी महाराज ने अपने मुखारविंद से भागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव का विस्तार से वृतांत सुनाया व जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। आचार्य श्री ने कहा की कथा श्रवण से मन व आत्मा को शांति मिलने के साथ ही भगवान की प्राप्ति होती है। व भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहां की नियमित रूप से कथा का श्रवण करने से सभी पापों का नाश होता है वह कलयुग में राधे राधे नाम का जाप ही मोक्ष तक पहुंचने का सबसे बड़ा साधन है। बीच-बीच में कथावाचक द्वारा गाए गए भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया। आयोजन समिति के गोविंद मित्तल परिवार ने बताया कि कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण जी वह नंद बाबा की सजीव झांकी सजाई गई। कथा के बीच में श्री महावीर जी के श्री लाडली जी संगम के कार्यकर्ता राकेश स्वामी बंटू गोयल अंकुर बेनीवाल तरुण कुमार प्रवीण सैनी पवन सैनी संजय शर्मा विशाल स्वामी जयराम स्वामी मदन मोहन गोयल सहित सभी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रोता उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article