मुरैना। समाधिस्थ जैन संत आचार्य श्री ज्ञान सागर की महाराज की प्रेरणा से स्थापित श्री ज्ञान तीर्थ मुरैना पर 22 अक्टूबर रविवार को परम पूज्य सराकोद्धारक षष्ठ पट्टाचार्यश्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से एवं परम पूज्य सप्तम पट्टाचार्य श्री 108 ज्ञेयसागर जी महाराज,मुनिश्री 108 ज्ञातसागर जी महाराज, मुनिश्री 108 नियोगसागर जी महाराज,क्षुल्लक श्री 105 सहजसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में परंपरागत वार्षिक कलशाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां भव्य स्तर पर जारी है इस आयोजन की दोपहर 02.00 बजे मंगलाचरण से शुरुआत होगी इसके बाद 03.00 बजे भक्तामर दीप अर्चना,शाम 04.00 बजे आचार्यश्री के प्रवचन एवं शाम 04.30 बजे विश्व शांति जन कल्याण के साथ-साथ आत्म कल्याण की भावना के लिए मौजूद विशाल जन समुदाय द्वारा बड़े बाबा श्री 1008 आदिनाथ भगवान का मस्तकाभिषेक का किया जायेगा जिसमें समस्त धार्मिक क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य संजय शास्त्री सिहोनियां सहित अनीता दीदी, सविता दीदी, रेखा दीदी,मंजुला दीदी, सरिता दीदी, ललिता दीदी के मार्गदर्शन में पूर्ण होगी आयोजन में संगीतकार मनीष एंड पार्टी, मुरेना व्दारा धार्मिक भजनो का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा जानकारी रहे कि यह आयोजन ज्ञानज्ञेय वर्षायोग समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है आयोजको के अनुसार इस दिन ज्ञानतीर्थ पर आवागमन हेतु गोपीनाथ की पुलिया, मुरेना एवं श्री नसियां जी मंदिर मुरेना से वाहन व्यवस्था उपलब्ध रहेगी साथ ही महोत्सव में सम्मिलित होने वाले सभी साधर्मी बंधुओं के लिए स्वल्पाहार व भोजनादि की भी समुचित व्यवस्था की गई है कार्यक्रम संयोजक निर्मल जैन भंडारी अंबाह सहित सकल दिगंबर जैन समाज मुरैना एवं श्री दिगंबर ज्ञान तीर्थ क्षेत्र कमेटी ने जैन बंधुओ से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।