जयपुर। जेएसजीआईएफ नॉर्दन रीजन के तत्वावधान में एस जे पब्लिक स्कूल जयपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 08 अक्टूबर, 2023 से निरन्तर चल रहा है। क्रिकेट एडवाईजर उजास जैन एवं रीजन कोषाध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि आज लगभग सभी लीग मैच समाप्त हो जाएंगे। कल से टूर्नामेंट के क्वार्टर फाईनल, सेमी फाईनल और फाईनल होंगे। रीजन के सचिव सिद्धार्थ जैन ने बताया कि एरीना-2 में अंडर आर्म के रोमांचक मैच हो रहे है जिनमें एक आकर्षक मैच टीम स्कार्पियों ने 115 रन बनाए और यूनिवर्स बी टीम ने 116 रन बनाकर इस मैच को जीता और अमन बरडिया मैन आॅफ द मैच रहे। टूर्नामेंट को-होस्ट ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष शैलेन्द्र शाह एवं पूर्व अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान रोजाना लक्की ड्रॉ द्वारा 09 गिμट दी जाती है। पहला पुरस्कार परमा जैन सुपुत्री पवन जैन को मिला। रीजन के संयुक्त सचिव राजकुमार जैन ने बताया की एरीना -1 में टक्कर लेते टीम जेएसजी सनशाइन ए ने टीम जेएसजी अरहम को हराया जिसमें स्पर्श बरडिया मैन ऑफ द मैच रहे। रीजन के चैयरमैन महेन्द्र सिंघवी ने बताया कि आॅवर आर्म के मैचों में सेमी फाईनल और फाईनल के मैचों में ओवर की सीमा बढ़ाई जायेगी।