Saturday, September 21, 2024

श्री अग्रसेन मेडिकल कैम्प में 457 लोगो ने कराई स्वास्थ्य जांच

जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति के बैनर तले मनाए जा रहे श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव- 2023 के तहत मंगलवार को अग्रवाल काॅलेज प्रांगण में  अग्रसेन स्र्पोट्स टूर्नामेंट व अग्रवाल छा़त्रावास में श्री अग्रसेन मेडिकल कैम्प लगाया गया। इस मौके पर 457 समाजबंधुओं ने मेडिकल कैम्प का लाभ उठाते हुए बीपी, शुगर व ईसीजी की जांचें निःशुल्क करवाई। संयोजक प्रहलाद स्वरूप मार्बल वाले व समन्वयक दिनेश गर्ग ने बताया कि मेडिकल कैम्प का शुभारंभ श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश भाड़ेवाला, मुख्य संयोजक पवन गोयल सफारी होटल वालों व चिकित्सकों ने दीप जलाकर किया। जीवन रेखा हाॅस्पीटल के सहयोग से आयोजित इस मेडिकल कैम्प में 457 समाजबंधुओं ने मेडिकल कैम्प का लाभ उठाते हुए बीपी, शुगर व ईसीजी की जांचें निःशुल्क करवाई। इस आर्थोपेडिक विषेषज्ञ डाॅ.नीरज अग्रवाल, सीनियर इंटरवेशनल काॅर्डियोलाॅजिस्ट डाॅ.प्रदीप सिंघल,एफएनबी स्पाइन सर्जरी डाॅ.आलोक अग्रवाल, गेस्ट्रोएंट्राॅलाॅजी,डाॅ.साकेत अग्रवाल, जनरल एंड लाप्रोस्कोपिक सर्जरी विशेषज्ञ डाॅ.श्रीराम गुप्ता व मनो चिकित्सक विशेषज्ञ डाॅ अदिति अग्रवाल आदि विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी।
अग्रसेन स्पोटर्स टूर्नामेंट में दिखाई प्रतिभा
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव- 2023 के तहत अग्रसेन स्पोटर्स टूर्नामेंट का आयोजन अग्रवाल काॅलेज प्रांगण में किया गया। इस मौके पर बच्चों,युवा व महिलाओं ने इन प्रतियोगिताओं में काफी संख्या में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। प्रतियोगिता में करीब 250 के आसपास प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रभारी उपाध्यक्ष मुकंल गोयल , समन्वयक एडवोकेट पीयूष अग्रवाल और संयोजक शंकर लाल सूतपुणीवाले ने बताया कि अग्रसेन स्पोटर्स टूर्नामेंट का शुभारंभ श्री अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश भाड़ेवाला,मुख्य संयोजक पवन गोयल सफारी होटल वालों व प्रभारी उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ईटोंवाला ने पिच पर गेंद खेलकर किया।इस दौरान 50 व 100 मीटर की दौड़,नीबूं चम्मच दौड़, म्यूजकिल चैयर,क्रिकेट,तीन टांग दौड़ व लड़कियों,महिला व पुरुषों की जलेबी दौड सहित, महिलाओं और पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। अंत में समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी गोकुल दास अग्रवाल मैमिया व समारोह अध्यक्ष बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल आदि ने विजेताओं का आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य समन्वयक अशोक गर्ग,कमल नानूवाला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अग्रवाल महिला सम्मेलन 19 अक्टूबर को
श्री अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष संतोष फतेहपुरिया ने बताया कि महोत्सव के तहत 19 अक्टूबर को अग्रवाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समारोह अध्यक्ष बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता अग्रवाल,मुख्य अतिथि एकता अग्रवाल,विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अलका सराफ,श्रीमती गोविन्दी देवी भाड़ेवाला व निधि गोयल होंगी। इस मौके पर मेंहंदी लगाना,बीडस फैसी ज्वैलरी मैकिंग,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता राजस्थानी लोक नृत्य,लघु नाटिका जैसे कई आयोजन होंगे।
प्रभारी उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ईंटोवाला व संयोजक रमेश बजाज ने बताया कि महोत्सव का समापन 21 अक्टूबर को शाम 6.15 बजे अग्रवाल काॅलेज प्रांगण में होगा।इस मौके पर मुख्य अतिथि चिकित्सा व स्वा.तकनीकी व संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग,अति विशिष्ठ अतिथि विधायक कालीचरण सराफ व रीको के डायरेक्टर सीताराम अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि  समाजसेवी व व्यवसायी लक्ष्मी नारायण फतेहपुरिया, इंसोलेशन एनर्जी प्रा.लि.के चैयरमेन मनीष गुप्ता,जीवन रेखा हाॅस्पीटल के डायरेक्टर डाॅ.नीरज अग्रवाल व समाजसेवी व व्यवसायी पूरण अग्रवाल तेल वाले होंगे।
समन्वयक कमल नानूवाला,उप संयोजक नितेश भाड़ेवाला व राघव गोयल  ने बताया कि इस मौके पर वर्ष 2022-23 में 10वीं,12वीं आरबीएसई व सीबीएसई के प्रथम तीन मैरिट होल्डर,भारत व राजस्थान के आईएएस आरएस, आरपीएस, आरजेएस, सेवाओं में चयनित अधिकारी,राष्ट्रीय पुरस्कार अशोक चक्र,वीरता पुरस्कार, कला व साहित्य,खेलकूद, वर्ल्ड रिकाॅर्डधारी व ऐतिहासिक कार्य करने वाले समाजबंधुओं  को सम्मानित किया जाएगा,साथ ही 80 वर्ष से अधिक उम्र के अग्रबंधंओ का सम्मान किया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article