अंबाह। माथुर वैश्य मंडलीय परिषद मध्यांचल मंडल के मंडलाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने अंबाह की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती गीता विजय गुप्ता को बायोडाटा संयोजक मनोनीत किया है जिसकी चलते माथुर वैश्य समाज के लोगों को के लिए घर बैठे अपने विवाह योग्य लड़के लड़कियों के लिए जीवन साथी की तलाश करने श्रीमती गीता विजय गुप्ता बायोडाटा ग्रुप चल रही है वह इस कार्य को लगातार 20 वर्ष से कर रही है इस बायोडाटा ग्रुप में विवाह योग्य युवक युवती के संपूर्ण परिचय के साथ-साथ चित्र व अन्य विवरण भी दिया जाता है गीता गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा अब तक तमाम इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट, डॉक्टर,वकील और अन्य उच्च शिक्षित श्रेणी सहित विशिष्ट श्रेणी के प्रत्याशियों के परिचय भी ग्रुप में शामिल किए गए हैं। इच्छुक समाजबंधु ग्रुप से जुड़ने के लिए संपर्क कर सकते हैं। श्रीमती गुप्ता ने बताया कि वह लगातार बीस वर्षों से बायोडॉटा संग्रह कर रही हैं। वर्तमान में ग्रुप की महत्ता को देश-विदेश के हजारों परिवारों ने घर बैठे स्वीकार किया है। इससे समय, श्रम, धन व कागज की बचत होतीं हैं ग्रुप द्वारा ऐसे प्रत्याशियों के लिए अलग से जगह दी गई है जिनके बेटे विदेशों में हैं और विवाह के बाद बेटी भी वहां जाने की इच्छुक हो।
इसी तरह विवाह में किसी तरह की आर्थिक मांग नहीं करने वाले प्रत्याशियों या उनके परिवारों को अलग से जगह दी गई है। ग्रुप में मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात व उत्तर भारत सहित देश भर के युवक-युवतियों की प्रविष्टियां दर्ज की गई है। इसी तरह तमाम श्रेणी के प्रत्याशियों, मेट्रो व छोटे शहरों के प्रत्याशियों को भी शामिल किया गया है।