Saturday, September 21, 2024

वीआरजी इमेजिंग एंड रिसर्च सेंटर प्रा.लि पुरस्कृत

डायरेक्टर सुनील जैन और उषा जैन ने ग्रहण किया पुरस्कार

जयपुर। वीआरजी इमेजिंग एंड रिसर्च सेंटर प्रा.लि.को सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता जूरी पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार गत 6 अक्टूबर को वियतनाम के हनोई शहर के होटल ग्रैंड प्लाजा में एम्प्लॉयर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की ओर से हुए समारोह में दिया गया। यह पुरस्कार आईएफएस डिप्टी चीफ ऑफ इंडियन मिशन सुभाष सी. गुप्ता ने डायरेक्टर सुनील जैन और उषा जैन को प्रदान किया। इस मौके पर ईएआर के अध्यक्ष एनके जैन, ईएआर के चीफ एडवाइजर डॉ.एके जैन समेत राजस्थान इंडस्ट्री के लीडर्स मौजूद रहे।
गौरतलब है कि बीआरजी इमेजिंग एंड रिसर्च सेंटर प्रा.लि. बगरू, जयपुर में एक अत्याधुनिक सुविधा के साथ संचालित हो रहा है। इसने राजस्थान प्रदेश में अपनी सबसे उन्नत पहली मेडिकल साइक्लोट्रॉन स्थापित की है। वीआरजी में दशकों के अनुभव वाले निदेशकों और उद्यमियों की टीम है। यह स्वास्थ्य सेवा उद्योग, उच्च गुणवत्ता और नवीन समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह विश्वसनीय और प्रभावी निदान के साथ चिकित्सीय रेडियो फार्मास्यूटिकल्स प्रदान करके रोगी की देखभाल में सुधार लाने पर केन्द्रित है। निदेशकों की टीम में सुनीता जैन,रंजन काबरा, व डॉ आभा गुप्ता स्वास्थ्य सेवा उद्योग में अनुभवी पेशेवर विशेषज्ञ शामिल हैं। उनका सामूहिक ज्ञान और विशेषज्ञता कंपनी को एक मजबूत आधार देती है। शुबहा नहीं कि वीआरजी इमेजिंग एंड रिसर्च सेंटर प्रा.लि. रेडियो- फार्मास्युटिकल विनिर्माण के क्षेत्र में अग्रणी बन गया है। यह रेडियो फार्मास्यूटिकल्स के निर्माण के लिए आवश्यक नवीनतम तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित है। इसकी विनिर्माण प्रक्रियाएं गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (जीएमपी) दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article