न्यूजर्सी/अमेरिका। यूं.एस.ए.के न्यूजर्सी शहर में स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में दशलक्षण महापर्व बहुत धूमधाम से मनाया गया। वर्तमान में न्यूजर्सी में प्रवास कर रहे दिगम्बर जैन समाज बापू नगर सम्भाग, जयपुर के मंत्री डा. राजेन्द्र कुमार जैन ने न्यूजर्सी से विज्ञप्ति में बताया कि 10 दिन तक आयोजित दशलक्षण महामण्डल विधान पूजा में 100 से अधिक महिलाओं व पुरुषों ने बहुत भक्ति भाव से इन्द्रानी व इन्द्रों के रूप में भाग लेकर मण्डल पर अष्टद्रव्यों के अर्घ्य चढ़ाये। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर के अध्यक्ष विजय शाह ने बताया कि न्यूजर्सी के आस -पास के 3 राज्यों में 700 से अधिक दिगम्बर जैन परिवार निवास करते हैं तथा समय-समय पर मन्दिर में आयोजित समारोह में बहुत उत्साह से भाग लेतें है। इस वर्ष 19 श्रद्धालुओं ने दशलक्षण महापर्व के 10 दिन तक उपवास किये थे। विधान की समाप्ति पर इन तपस्वियों को सजी-धजी खुली कारों में बैठाकर प्रमुख मार्गों में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में 500 से अधिक जैन श्रद्धालु जैन भजनों की धुनों पर नृत्य करते चल रहे थे। जैन धर्म की जय, महावीर भगवान की जय आदि धार्मिक नारों से न्यूजर्सी का आकाश गुंजायमान हो उठा। 19 तपस्वियों में डा. राजेन्द्र कुमार जैन के अनुज प्रमोद जैन की पत्नी श्रीमती संगीता जैन भी शामिल थी। श्रीमती संगीता जैन ने लगातार तीसरे वर्ष भी 10 दिन के उपवास किये थे।