Friday, November 22, 2024

जेस फ़रीदाबाद निबंध प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कार वितरित

हर पल सकारात्मक सम्भावनाओं से भरा है: स्वामी निजामृतानन्द पुरी जी

फ़रीदाबाद। जैन इंजिनियरस सोसाइटी फ़रीदाबाद द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मनित करते हुए अमृता हॉस्पिटल फ़रीदाबाद के प्रशासनिक निदेशक व पूज्य अम्मा के वरिष्ठ शिष्य स्वामी निजामृतानन्द पुरी जी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में सकारात्मक परिवर्तन की संभानाये सदैव रहती हैं, श्रेष्ठ गुरु, संकल्प शक्ति व सततता से यह संभव हो सकता है. अतः बिना निराश व हताश हुए हमें सृजन पथ पर दृन संकल्प से बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। विगत दिनों आयोजित निबंध प्रतियोगिता के परिणाम अगस्त 23 में घोषित किये गए थे जिसमें लगभग 40 हजार रूपये की राशि विजेताओं को प्रदान की गयी। प्रथम पुरस्कार दिल्ली अमृता विद्यालय की मेधावी छात्रा कुमारी जिया मिश्रा, ललितपुर उ प्र की कु. पलक जैन व फ़रीदाबाद की श्रीमती रेखा जैन को मिले। प्रत्येक को रु 5100/- की राशि, प्रशास्ती पत्र, अंग वस्त्र, साहित्य व अलंकरण प्रदान किये गए। 25 अन्य प्रतियोगियों को भी पुरस्कार प्राप्त मिले। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूज्य अम्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्वामी निजामृता नन्द पुरी जी, डॉ, इंजिनियर सुभाष जैन, स्वामिनी चैतन्यमृता, स्वामिनी ललितामृता, ब्रह्म.अनिल जी, श्री दिनेश जैन व जेस फ़रीदाबाद के सदस्यो ने किया. संस्था के अध्यक्ष इंजिनियर अरुण कुमार जैन ने अतिथियों का परिचय देते हुए सभी का स्वागत करवाया। जेस फाउंडेशन व जेस फ़रीदाबाद की उपलब्धियों का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण व स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु संस्था देश भर में कार्यरत है । फ़रीदाबाद में श्रमिक बच्चों की शिक्षा, वस्त्रदान, ठन्डे जल व्यवस्था, अन्न दान व वृक्षरोपण के कार्य संस्था कर रही है।
पुरस्कारो की घोषणा ब्रम्ह. गुरमृता दीदी ने की। कुमारी जिया मिश्रा, श्रीमती रेखा जैन, कुमारी पलक जैन, डॉ चेतना उपाध्याय अजमेर, श्रीमती आशा शैली लालकुंवा, डॉ राकेश चक्र मुरादाबाद, कु. सयोना जैन गाज़ियाबाद, निधि पाटनी नागपुर,श्रीमती बुशरा तबस्सुम, गोकुल सोनी, इंद्रजीत कौशिक बीकानेर डॉ शोभा जैन इंदौर, डॉ अमिता दुबे लखनऊ, डॉ देवेंद्र कौर होरा इंदौर, श्रीमती मीरा जैन उज्जैन आदि पुरस्कृत जनों में हैं। सम्मनित वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि माता, पिता स्वयं भौतिकता, नेट,किटी पार्टी,आधुनिकता के पीछे भागते हुए श्रेष्ठ संतनो की अपेक्षा रखें तो यह संभव नहीं है.उन्हें भी श्रेष्ठ, सदाचारी बनना होगा. माँ का बच्चों के व्यक्तित्व विकास में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है अतः उन्हें अपने कार्यकलापो के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है.श्रीमती चेतना उपाध्याय ने कहा हर निशा के पश्चात उषा का आना सुनिश्चित है अतः निराश न हों। डॉ सुभाष जैन संरक्षक जेस ने भी प्रेरक विचार व्यक्त किये।
स्वामी निजामृतानन्द पुरी जी ने कहा कि हो सकता है कि विभिन्न कारणवश किसी समय बच्चों के सफल विकास में अवरोध आया हो पर हर व्यक्ति में सुधार की सदैव सम्भावना है. प्रेम, नेह, अनुराग, आत्मीयता व अनुशासन से उनमे सृजनशीलता, धैर्य, साहस, सदगुणो का समावेश किया जा सकता है। संस्था की ओर से एक प्रेरक प्रतीक चिन्ह स्वामी जी को भेंट किया गया। इंजिनियर डी के जैन, इंजिनियर मनोज जैन, सुरेंद्र जैन ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजिनियर प्रमोद ऊर्जा अमृता हॉस्पिटल, इंजिनियर एस. के. जैन NTPC, इंजिनियर, डॉ सुभाष जैन गुरूजी, श्रीमती रिया अम्बर जैन, श्री सुरेंद्र जैन का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन इंजिनियर अरुण कुमार जैन ने किया। अमृता हॉस्पिटल के सेमिनार हाल व इसके 1 करोड़ वर्गफुट के भव्य परिसर में सभी को अलौकिक ऊर्जा व सकारात्मकता की अनुभूति हुयी। लवण जैन इंग्लैंड, कर्नल गोपाल कृष्णन, राकेश सल्होत्रा, संजीव अग्रवाल, रत्न प्रकाश के साथ साथ देश भर के प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article