जयपुर। नवरात्रा के अवसर पर 26 वांनव दिवसीय श्रीराम चरित्र नवान्ह पारायण पाठ महोत्सव रविवार से नेहरु नगर,पानी पेंच स्थित मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण में शुरू हुए। इस दौरान बालकांड की 120 चौपाइयों से पाठ हुए। इस दौरान मंदिर प्रांगण भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया। मंडल के मोहन लाल अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिन व्यासपीठ से रामस्वरूप नाटाणी रामचरित्र मानस में बालकांड की 120 चौपाइयाें के पाठ किए। तीन तक चले इस आयोजन में 251 आसनों से बालकांड की 120 चौपाइयां गूंजती रही। इस मौके पर चौपाई के प्रसंगानुसार आकर्षक झांंकी भी सजाई गई। नौ दिन तक पाठ रोजाना शाम 6 बजे से होंगे।