शाही लवाजमे के साथ निकली श्री अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा
जयपुर। श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज के प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा श्री अग्रवाल समाज समिति के बैनर तले रविवार को शाह लवाजमें के साथ निकाली गई। बैंडबाजे,घोड़े व बग्गियों के साथ निकली इस शोभायात्रा में 18 राजकुमारों के गोत्र की झांकिया, बाबा श्याम सहित सजी झांकियों को लोग एकटक निहारते रहे। इस दौरान गूंज रहे महाराजा अग्रसेन के जयकारोे ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शोभायात्रा में 20 हजार से अधिक अग्रबंधुओं ने षिरकत की। महोत्सव के मुख्य संयोजक व प्रभारी उपाध्यक्ष पवन गोयल होटल सफारी वालों ने बताया कि जयंती महोत्सव का शुभारंभ रविवार को श्री अग्रवाल समाज समिति समिति के कार्यालय पर ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला व विधायक कालीचरण सराफ ने किया। इसके बाद श्री अग्रसेन मंदिर में पूजा-अर्चना व आरती की गई।
प्रभारी उपाध्यक्ष सुनील मित्तल व कोषाध्यक्ष प्रहलाद राय दादियावाले ने बताया कि इसी दिन शाम को महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा चांदपोल बाजार के श्री अग्रवाल सेवा सदन से भव्य लवाजमें के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा को विभिन्न मंदिरों के रेवासाधाम के श्रीराघवाचार्य, ब्रहृमपीठाधीष्वर श्रीरामरतन जी, कनक बिहारी मंदिर के श्री सियाराम दास जी महाराज, ढेहर के बालाजी के हरिशकर दास वेदांती, सरस निकुंज के श्री अलबेली माधुरी शरण जी,श्री काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास जी महाराज, जी,महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य, सांगानेर के कमलेश जी महाराज, काले हनुमान जी के मनोहर दासजी, घाट के बालाजी के सुरेशाचार्य व श्री अग्रवाल समाज समिति समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश भाड़ेवाला आदि समाजबंधुओं ने आरती उतारकर रवाना किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मुख्य अतिथि विधायक कालीचरण सराफ,अति विशिष्ठ अतिथि रीको के अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, उद्योगपति व समाजसेवी महेश अग्रवाल व समारोह अध्यक्ष बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के लि. के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल व समारोह के विशिष्ठ अतिथि उद्योगपति चन्द्र प्रकाश राणा एमएस बांधनीवाले,गोयल प्रोटीन लि.के डायेक्टर पंकज गोयल,उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा राजस्थान के प्रदेश संयोजक रघुनाथ नरेड़ी,सीए हिमांशू गोयल, प्रमुख समाजसेवी संजय पतंगवाले, प्रमुख व्यवसायी मोहन अग्रवाल मुकेश टेंट व प्रमुख समाजसेवी नरेश अग्रवाल आदि ने पूजा-अर्चना की।
महोत्सव के मुख्य समन्वयक अशोक गर्ग व शोभायात्रा के संयोजक रमेश चन्द डेरेवाला ने बताया कि बैंडबाजे व भव्य लवाजमें के साथ निकलने वाली इस शोभायात्रा में मुख्य झांकी महाराजा अग्रसेन की रही। इसके बाद श्याम बाबा का दरबार,राणी सती की झांकी,बजरंगबली की झांकी, दुर्गा माता,भगवान विष्णु-लक्ष्मी की सहित अन्य झांकियां ने शोभायात्रा की शोभा बढा थी। इस दौरान महाराजा अग्रसेन के 18 राजकुमारों के गोत्रों की झांकी ने सभी का ध्यान खींचा। उन्हांने बताया कि मार्ग में बजरंग व्यायाम शाला के अखाड़ेबाज करतब करते चल रहे थे। इस दौरान संत-महंत बग्गियों में चल रहे थे। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल 7 बैंड भजनों की स्वर लहरियों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे। उन्होंने बताया कि विभिन्न मंदिरों के संत-महंत व्यापारी गण,सामाजिक व राजनैतिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आरती उतार स्वागत किया। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी की गई। इस दौरान समाजबंधु एक ही वेशभूषा में चलेंगें। इस दौरान मार्ग में सरकार के मंत्री महेश जोशी व प्रताप सिह खाचरियावास, सांसद व विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार दिया कुमारी, देवस्थान विभाग की मंत्री शकुंतला रावत सहित अन्य लोग आरती उतारकर शोभायात्रा का स्वागत किया।