पूर्व संध्या में जैन भजन संध्या का हुआ आयोजन
विमल जोला/निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज के सानिध्य में श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र गांव नला मे आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव समारोह ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया। कार्यक्रम संयोजक विमल जौंला एवं राकेश संधी ने बताया कि वार्षिक उत्सव समारोह का शुभारंभ समाजसेवी विनोद कुमार कुसुमलता जैन अर्पित कुमार राजेश कुमार नरेश कुमार विमल जैन पाटनी जौंला वाला परिवार को ध्वजारोहण करने का सोभाग्य मिला। हेमचंद संधी एवं शिखरचंद काला ने बताया कि रविवार की सुबह गाजेबाजे के साथ जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज शांतिनाथ भवन से धार्मिक मंगल यात्रा रवाना होकर बडा़ बाजार बस स्टैंड वैयरहाउस बसन्त विहार कालोनी बायपास नला रोड होते हुए अतिशय क्षेत्र गांव नला पंहुचे जहां नवरत्न टोंग्या पुनित संधी त्रिलोक पांडया मनन दतवास प्रतीक संधी विमल सोगानी महावीर प्रसाद छाबड़ा राकेश संधी यश जैन ने जैन मुनि की अगुवानी की। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं ने जैन मुनि के विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भगवान नेमिनाथ की विशेष शांतिधारा अभिषेक करके पूजा अर्चना की गई। जौंला ने बताया कि वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य पर शनिवार को संगीतमय णमोकार महामंत्र एवं जैन भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें दुर्गा शंकर एण्ड पार्टी ने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मनोज पाटनी अशोक माधोराजपुरा पुनित संधी महेन्द्र संधी आतम जैन जयकुमार जैन ज्ञानचंद जैन हितेश छाबड़ा मुकेश संधी अजीत काला नरेन्द्र बुकसेलर वीरु जैन सहित कई लोग मौजूद थे।