Thursday, November 21, 2024

हृदयाघात (हार्ट अटैक) से लोग एक झटके में ही क्यों मर जाते हैं?

हार्ट अटैक से लोग एक झटके में मरते नहीं है उस समय ब्लॉकेज के कारण धड़कने बंद हो जाती हैं सांस रुक जाते हैं परंतु इंसान मरा नहीं है, 5 मिनट तक वह जिंदा रहता है, 5 मिनट के अंदर अंदर अगर हम अदरक का रस आधी चम्मच उसके मुख में डाल दें तो वह फिर से जिंदा हो जाएगा या लाल मिर्च पाउडर एक चुटकी एक चम्मच पानी में घोलकर उसके मुख में डाल दें तो उसकी सांस चलने लग जाएगा।

और यदि कहीं बाहर हैं और समय पर अदरक और मिर्च ना हो तो, कोई हार्ट पंपिंग करना अगर जानता है तो उसे लेटा कर उसके सीने के बीच से दो आधी इंच वाये में हाथ रखकर 1 मिनट में कम से कम 90 से 100 बार पंपिंग होना चाहिए तो वह प्राणी जिंदा हो जाएगा यह क्रिया कम से कम 15 मिनट करना चाहिए 15 मिनट के अंदर अंदर ही वह फिर से जिंदा हो जाएगा परंतु यह क्रिया करते समय रुकना नहीं है कोई दूसरा आदमी हो ताकि पहला जो थक गया तो दूसरा आदमी करें फिर वह थक गया तो तीसरा आदमी करें तो वह जिंदा हो जाएगा अगर लाल मिर्च अदरक समय पर अवलेबल ना हो तो यह क्रिया कर सकते हैं।

यह पंपिंग सीखने के लिए आप यूट्यूब पर गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं सीख लीजिए कभी वक्त पर काम आएगा। किसी की जान बच जाए आप की वजह से इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है।

डाॅ. पीयूष त्रिवेदी, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article