जयपुर। श्री आदिनाथ दिगंबर जैन समाज विवेक विहार द्वारा सामाजिक सेवा में पहल करते हुए 15 अक्टूबर, रविवार सुबह समाज के भवन में निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र प्रारंभ किया। समाज सचिव नरेश जैन मेड़ता ने बताया कि जैन भवन में समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में चिकित्सा परामर्श केंद्र का समाज की वरिष्ठ महिला सदस्य श्रीमती त्रिलोकमती जैन ने विधिवत रूप से समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर डॉक्टर शालिनी का समाज की ओर से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष अनिल जैन आईआरएस ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज समाज ने सामाजिक सेवा में एक नई पहल करते हुए पुनीत कार्य को आगे बढ़ाया है। इस चिकित्सा परामर्श केंद्र से सभी समाज के आसपास की कॉलोनी के सदस्यों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य अरुण पाटनी, नरेंद्र जैन निखार ने भी संबोधित किया। सहसचिव दीपक सेठी, महिला मंडल अध्यक्ष सरला बगड़ा ने चिकित्सा केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में सेक्रेटरी सुरेंद्र पाटनी, कोषाध्यक्ष पारस छाबड़ा ने आए हुए सभी समाज के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंदिर पदाधिकारीगण, कार्यकारिणी सदस्य, महिला मंडल एवं समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।