Friday, November 22, 2024

भगवान नेमिनाथ का मनाया केवल ज्ञान कल्याणक महोत्सव

राजा बाबू गोधा/फागी। कस्बे सहित परिक्षेत्र के चकवाडा, चौरू,नारेड़ा, मंडावरी, मेहंदवास, निमेडा, लसाडिया तथा लदाना के जिनालयों में जैन धर्म के 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ का केवल ज्ञान कल्याणक महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा ने अवगत कराया कि प्रातः कस्बे के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रीजी का अभिषेक शांति धारा के बाद हरकचंद ,दिनेश कुमार, मुकेश कुमार जैन पीपलू वाले परिवार जनों की तरफ से श्रीजी की महा शांति धारा करने का पुण्यार्जन प्राप्त किया, तथा भगवान नेमिनाथ के केवल ज्ञान कल्याण का सामूहिक रूप से भक्ति भाव के द्वारा अर्घ्य चढ़ाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की गई।इसी कड़ी में फागी निवासी रमेश चंद्र, प्रकाश चंद्र, राजेश कुमार लोकेश कुमार ,शुभम जैन बजाज परिवार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक ढोल ,नगाड़ा, घंटी चढ़ाकर पुण्यार्जन प्राप्त किया , कार्यक्रम में समाज के वयोवृद्ध कपूर चंद जैन मांदी, समाजसेवी सोहनलाल झंडा, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष महावीर झंडा, हेमराज कलवाड़ा, हरकचंद पीपलू,रतन नला, पारस नला, सुरेश जैन मांदी, मोहनलाल सिंघल, राजू नला, विनोद कलवाड़ा, अनिल कठमाना, विनोद मोदी,ललित मांदी , पारस मोदी, त्रिलोक जैन पीपलू, कमलेश चौधरी तथा राजा बाबू गोधा सहित काफी श्रावक श्राविकाएं मोजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article