चंद्रेश कुमार जैन/श्री महावीर जी। निकटवर्ती ग्राम बरगमाँ में गांव के नाहरसिंह बाबा पठान बाबा देवस्थान पर नवरात्र स्थापना के उपलक्ष्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सबसे आगे 21 धर्म ध्वजाओं को लहराते हुए बच्चे चले उनके पीछे बैंड की मधुर धुन पर भक्ति में थिरकती हुई मंगल कलश लिए दो सौ से अधिक महिलाऐं व सैंकडों भक्तगण बाबा के रथ के साथ चल रहे थे। शोभायात्रा में रमनबिहारी महाराज व लहकोर मंदिर के महाराज भी शामिल थे। कलश यात्रा का जगह-जगह पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।
कलश यात्रा से पूर्व प्रधान कलश व पंचामृत कलशों की बोलियां हुईं जिसमें प्रधान कलश की बोली 21 हजार रुपये में प्रहलाद चतुर्वेदी अध्यापक बरगमाँ ने ली। पंचामृत कलशों की बोलियां झम्मन जाट अध्यापक बरगमाँ, पुष्पेंद्र शर्मा बाबूजी हिण्डौन, राजेश गुप्ता हिण्डौन, श्रवण जांगिड़ बरगमाँ, चन्द्रहंस चौबे अध्यापक बरगमाँ ने ली एवं प्रधान ध्वजा की बोली मोनू चतुर्वेदी बरगमाँ ने ली।
नाहरसिंह बाबा पठान बाबा ट्रस्ट द्वारा यह 27 वां नवरात्र महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसका दशहरा को समापन होगा। दशहरा की रात को भजन संध्या होगी जिसमें मथुरा, इसरौती, मलौनी आदि क्षेत्रों के गायककार भाग लेंगे।