अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन ने वीरा "दृष्टि" शाखा सूरत को दिलाई शपथ
सुरत। महावीर इंटरनेशनल, सूरत की नवगठित वीरा “दृष्टि” शाखा सूरत का 13 अक्टूबर 2023 को शपथ ग्रहण कार्यक्रम सूरत के पीपलोद चौक स्थित क्रिस्टल बेंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सी ए अनिल जैन, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर गणपत भंसाली, इंटरनेशनल डायरेक्टर वीर सुरेंद्र मरोठी, वीर संदीप डागी, गुजरात ज़ोन के जोन चेयरमैन वीर विनोद संकलेचा, गवर्निंग काउंसिल मेम्बर वीर संतोष नाहर व महावीर इंटरनेशनल, सूरत की चारों शाखाओं के चेयरमैन व सेक्रेटरी तथा वीर विराएं मौजूद रहे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि वीर अनिल जैन व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ववलन कर किया गया। तत्पश्चात मंगलाचरण रूप सर्वमंगलप्रार्थना की गई। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से समागत महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सी ए अनिल जैन ने नव मनोनीत चेयरपर्सन वीरा निशा सेठिया के नेतृत्व में महावीर इंटरनेशनल सूरत वीरा “दृष्टि” केंद्र से जुड़ी 108 वीराओ को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत शपथ दिलवाई। जैन ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान महावीर के बताए आदर्शो को अपनाते हुए जियो और जीने दो’ के सिद्धांत पर चलकर ‘ सबको प्यार सब की सेवा’ के सिद्धांतों व आदर्शों का प्रचार और प्रसार कर उन का अनुसरण करना ही हमारा कर्तव्य व दायित्व है। हमे दिखावटी दुनिया की चकाचौंध से दूर रहते हुए मानव व प्राणी मात्र की सेवा करनी है। उन्होंने कहा कि महावीर इंटरनेशनल संगठन के साथ हर जाति, धर्म, सम्प्रदाय व मजहब के सदस्य जुड़ सकते है व इन सभी को वीर विराएं के रूप में जाना जाता हैं। वीर अनिल जैन के उदगारों से सभी वीराओ में एक नई ऊर्जा का का संचार हुआ और सभी ने शपथ ली कि वह सबको प्यार, सब की सेवा व जिओ और जीने दो के सिद्धांतों पर चलकर समाज और देश के हित में कार्य करेंगे। अंत में वीरा “दृष्टि” की चेयरपर्सन वीरा निशा सेठिया ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि इस संगठन में सभी जाति, धर्म की सेवा भावी महिलाओं का स्वागत है व इस संगठन से जुड़ कर प्राणी मात्र की सेवा में जुटे। वीरा निशा सेठिया ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय जैन संघटना के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष प्रो डॉ संजय जैन व स्मार्ट गर्ल प्रोजेक्ट की राष्ट्रीय प्रभारी डॉ हर्षिता जैन की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में गीताबेन श्रॉफ, नगर पार्षद कैलाश बेन सोलंकी, रश्मि साबू ,सुमन गाड़िया, पूर्व नगर पार्षद सुधा नाहटा, ,सिंपल दीपक भाई चौकसी, वनिता रावल , रोल मॉडल टीना रांका, मनीषा करवां (एमके डायमंड) एडवोकेट बिना भगत, प्रतिभा देसाई, डॉ अनामिका तलेसरा, जीतो लेडीज विंग की अध्यक्षा संगीता जैन आदि की उपस्थिति रही। मंच संचालन वीरा निकिता रांका के द्वारा किया गया। राष्ट्र गान के संगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।