Friday, November 22, 2024

महाराजा अग्रसेन की 5147वीं जयंती पर टोंक रोड़ अग्रवाल समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

हुआ वृद्धजनों एवं प्रतिभाओं का सम्मान एवं सामूहिक गोठ

जयपुर। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक एवं प्रथम पूज्य श्री अग्रसेन महाराज की 5147 वीं जन्मजयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज सेवा समिति, टोंक रोड़ द्वारा तीन दिवसीय महोत्सव रविवार को श्री अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा, विशाल सभा और सामूहिक गोठ के साथ संपन्न हुई। रविवार को जयंती के अवसर समिति ने आयोजन में सम्मिलित अतिथियों, वृद्धजनों एवं मेधावियों का सम्मान भी किया। इससे पूर्व प्रातः 6 बजे से टेलीफोन कॉलोनी, शिव मंदिर के सामने से बैंड – बाजों एवं जयकारों के साथ विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया जो बरकत नगर, महेश नगर होते हुए बैंक कॉलोनी में स्थित श्री अग्रसेन भवन पहुंचकर संपन्न हुई, जहां पर प्रातः 9 बजे अग्रवाल समाज सेवा समिति अध्यक्ष आरडी गुप्ता और समाज के वरिष्ठजनों द्वारा अग्रध्वजारोहण किया गया। शोभायात्रा के दौरान समाजसेवी केके सिंघल, पूर्व महामंत्री मुकेश गुप्ता, श्रीमती रजनी अग्रवाल, दीपक सिंघल सहित समाज के बड़े – बुजुर्गो, बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। नचाते, गाते और जयकारों के साथ महाराज श्री अग्रसेन की 5147 वीं जयंती धूमधाम से मनाई। प्रचार मंत्री अरविंद अग्रवाल ने बताया की रविवार को महाराज अग्रसेन जयंती का मुख्य आयोजन प्रातः 11 बजे से त्रिवेणी नगर स्थित सामुदायिक केंद्र पर आयोजित किया गया जिसमें समाज समिति से जुड़े 6 हजार से अधिक सदस्यों ने विशाल सभाएं भाग लिया। सभा की शुरुवात श्री अग्रवाल समाज सेवा समिति के सभी 31 पदाधिकारियों, वरिष्ठजनों और अतिथियों द्वारा दीप प्रवज्जलन कर की गई। इस दौरान समिति द्वारा अतिथियों, वृद्धजनो एवं मेधावीयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिन्हे अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के सिंघल ने बताया की श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह और सामूहिक गोठ के मुख्य अतिथि अशोक सिंघल, विधायक कालीचरण सर्राफ विशिष्ठ अतिथि पवन गोयल (सफारी), ओमप्रकाश गुप्ता, एडवोकेट जीडी बंसल, पूर्व आरएएस आरएस गुप्ता, मुरारी लाल गुप्ता, रामलाल अग्रवाल, संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू इत्यादि रहे इसके अलावा जयपुर व टोंक रोड़ विभिन्न समाजसेवियों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया और हजारों समाज बंधु भी उपस्थित रहेंगे। समिति के पदाधिकारियों ने समारोह में शामिल समाज के प्रत्येक बंधुओ का स्वागत किया साथ ही आभार भी वक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक गोठ हुई, इसमें भी पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने स्वयं परोसगारी कर समाजबंधुओ का अभिनंदन किया। इसके पश्चात जयपुर अग्रवाल समाज समिति, कटला द्वारा आयोजित शहर की विशाल शोभायात्रा सायं 5 बजे में टोंक रोड़ अग्रवाल समाज बंधुओ ने बड़ी संख्या में चांदपोल पहुंचकर भाग लिया। ज्ञात रहे टोंक रोड़ अग्रवाल समाज सेवा समिति की स्थापना 40 वर्षों पूर्व हुई थी, तब से अब तक लगातार चालीसवां वर्षों से निरंतर महाराज श्री अग्रसेन जयंती मनाई जा रही है। जो टोंक रोड़ समाज समिति की विशेष एवं प्रमुख उपलब्धि है और इन्ही आयोजनों के माध्यम से अग्र बंधुओ को एकजुटता की डोर से बांधकर रखने में सफलता प्राप्त कर रहे है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article