आगरा। जैन समाज की राजनीति में निरंतर घटती जा रही समाज की भागीदारी को लेकर दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को जैन राजनीतिक चेतना मंच का राष्ट्रीय अधिवेशन मुनि श्री सुधा सागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य में एमडी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के अनेक राज्यों से काफी संख्या में महिला पुरुष व युवा वर्ग उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुनि श्री सुधा सागर महाराज में अपने उद्बोधन में कहा कि आज जैन समाज को राजनीतिक क्षेत्र में आने की अति आवश्यकता है। जिससे कि हमारे तीर्थ क्षेत्र की रक्षा, साधुओं का बिहार, सुरक्षित तरीके से हो सके । जिस तरीके से समाज में आज राजनीति का अभाव है उसे समाज को पूरा करना चाहिए। आज प्रत्येक घर में से कोई विधायक या सांसद ना निकले, लेकिन राजनीतिक क्षेत्र में एक नेता जरूर होना चाहिए। जिससे कि समाज का नेतृत्व राजनीतिक पार्टियों में हमेशा बना रहेगा। मुनिश्री ने कहा कि जो भी राजनीतिक पार्टी समाज को तबज्जू ना दे समाज एकजुट होकर अपने निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव लड़वाएं। अगर हमारा प्रत्याशी जीत नहीं सकता है, तो हारने की तो ताकत रखेगा। हमारी संख्या कितनी भी हो हमें प्रत्येक घर में एक-एक बच्चे को 18 साल के बाद वोटर बनाने का काम अवश्य करना चाहिए। जिससे हमारी संख्या बढ़ेगी समाज को राजनीति के अलावा सामाजिक क्षेत्र में भी अपने कार्य करने चाहिए। क्योंकि आपकी कार्य ही आपको राजनीति में ला सकते हैं। पार्टियों आपके घर पर चलकर आएंगे और आपको टिकट देगी। जैन राजनीतिक चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज जैन गंगवाल ने बताया कि इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य देश की राजनीति में जैन समाज की अनदेखी,जैन तीर्थ क्षेत्र पर हो रहे अतिक्रमण व कब्जा को लेकर देश के संपूर्ण जैन समाज में काफी गुस्से का माहौल है। जिसका इस मंच से हम विरोध करते हैं। सरकारों को हमारी बात माननी होगी जैन समाज अगर भगवान महावीर के संदेश अहिंसा का पालन करता है तो अपने क्षेत्र को बचाने के लिए वह किसी भी स्तर तक जा सकता है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रराज जैन सिंघवी ने बताया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से जैन समाज को जागृत करने ओर संगठित ओर राजनीति में शक्ति की पुनर्स्थापना के लिए जैन राजनीतिक चेतना मंच की स्थापना की गई है। जैन समाज के सभी पंथ संप्रदाय का शीर्ष नेत्रत्व सामूहिक रूप से अगामी चुनाव में समाज की भूमिका पर दूरगामी प्रभाव बाले निर्णय लेने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ,नीति आयोग की सदस्य अर्चना, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष हुकुम काका, विधायक अनिल जैन, झारखंड दिगम्बर जैन न्यास के अध्यक्ष राज्यमंत्री तारा चंद जैन,सहित विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष महामंत्री सहित प्रमुख उद्योगपति ओर गणमान्य विभूतियाँ संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री ललित जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से संभाग संयोजक पुष्पेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष चौधरी तपेश जैन,प्रमेंद्र जैन, शरद चौरडिया, सुबोध पाटनी, डॉ राजीव जैन, राजीव पोद्दार, अरविंद जैन, निर्मल जैन, अरुण जैन, रिंकू जैन, प्रोविंस जैन,जितेंद्र जायसवाल, श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती निर्मला जैन,श्रीमती माया जैन, पूर्व पार्षद सुषमा जैन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मीडिया प्रभारी शुभम जैन