जयपुर। कारवां द्वारा तीन दिवसीय कला प्रदर्शनी आज शुक्रवार 11:00 बजे दीप प्रज्वलन के साथ प्रारंभ हो जाएगी। 13 अक्टूबर शुक्रवार 2023 को जे.के.के में सजेगा कला का संसार। शिल्प गुरु, नेशनल और स्टेट अवार्डी कलाकार अपनी उत्कृष्ट कलाकृतियों के साथ होंगे। शिल्प गुरु गोपाल सैनी, शिल्प गुरु कैलाश शर्मा, शिल्प गुरु विनोद जांगिड़, जेमस्टोन कार्विंग पृथ्वीराज कुमावत, मीनाकारी के मीनाकर मुकेश कुमावत, शीशम की लकड़ी पर तारकशी के कलाकार राजेश कुमार जांगिड़, चावल पर सूक्ष्म लेखन की कलाकार निरू छाबड़ा, मूर्तिकार सुनील प्रजापति, जेमस्टोन पेंटिंग उमेश मारू, जेमस्टोन कार्विंग देवल कुमावत एवं मोजाइक की कलाकार सीमा जैन होंगी। कारवां के प्रमोटर-को ऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार छाबड़ा ने बताया कि 79 साल के शिल्पगुरु कैलाश शर्मा जैन (अभ्रंश) शैली के चित्रों के साथ होंगे, युवा कलाकार देवल कुमावत भी अपनी कलाकृतियों दिखाएंगे।