Sunday, November 24, 2024

महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन का सूरत आगमन

सूरत। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन अपने द्विदिवसीय दौरे पर सूरत पधार रहे हैं। जानकारी देते हुए रिजन-8 के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर गणपत भन्साली ने बताया कि वीर अनिल जैन सूरत में 13 अक्टूबर को नए प्रारम्भ हो रहे महावीर इंटरनेशनल वीरा दृष्टि शाखा के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। यह उल्लेखनिय है कि वीरा निशा सेठिया के नेतृत्व में महावीर इंटरनेशनल सूरत वीरा “दृष्टि” केंद्र का शुभारंभ हो रहा है व इस शाखा की शुरुआत 51 विराओं के साथ होगी। यूथ डेवलोपमेन्ट के इंटरनेशनल डायरेक्टर वीर सन्दीप दांगी ने बताया कि वीर अनिल जैन की उपस्थिति में 14 अक्टूबर को महावीर इंटरनेशनल सूरत मुख्य शाखा द्वारा एक अल्पाहार मीटिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें वीर अनिल जैन वीर-विराओं का मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मेम्बरशिप एन्ड सेंटर डेवलोपमेन्ट के इंटरनेशनल डायरेक्टर वीर सुरेन्द्र मरोठी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल की देश भर में तकरीबन 300 शाखाएं व इससे जुड़े 10000 हजार वीर-विराएं सबको प्यार, सब की सेवा व जिओ और जीने दो के आदर्श भावों के साथ गरीबों, जरूरतमन्दों व प्राणी मात्र की सेवा में जुटे हुए हैं। महावीर इंटरनेशनल के गुजरात ज़ोन के जोन चेयरमैन वीर विनोद संकलेचा ने बताया कि वर्तमान में संगठन की गुजरात के सूरत में 4, वापी में 1, भरूच में 1, बरोड़ा में 1, अहमदाबाद में 1 तथा गांधीधाम (कच्छ) में 1 शाखा मिला कर कुल 9 शाखाएं सेवारत है व अब सूरत में वीरा दृष्टि प्रारम्भ होने स 10 शाखाएं हो जाएगी। गुजरात के जोन सेक्रेटरी वीर भरत संघवी ने बताया कि भविष्य में बारडोली, नवसारी, बलसाड़, नड़ियाद, आनंद, पालनपुर, डीसा, दाहोद, गोधरा, राजकोट, भावनगर आदि शहरों में महावीर इंटरनेशनल की शाखाएं प्रारम्भ करने हेतु प्रयास किए जाएंगे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article