Saturday, September 21, 2024

27 अक्टूबर को अयोध्या में दिगंबर जैन सर्वजातीय सम्मेलन

अयोध्या। परम पूज्य गणिनी प्रमुख ,सर्वप्राचीन दीक्षित श्री ज्ञानमती माताजी के 72 वें संयम दिवस एवं 90 वें जन्म जयंती पर आयोजित “शरद पूर्णिमा ज्ञानान्जलि महोत्सव में दिगंबर जैन समाज की समस्त जातियां यथा अग्रवाल जैन ,खंडेलवाल जैन, हूमड जैन बेघेरवाल, सेतवाल, गोलापूर्व और गोलालरिय जैसवाल, कठनेरा समैया ,पोरवाल , पोरवाड ,नरसिंहपुरा, चतुर्थ पंचम ,लमेन्चु, पद्मावती पोरवाल मालवा, पद्मावती पोरवाल उत्तर प्रदेश, पल्लीवाल ,परवार, खरौआ, कासार गोल सिंगारे, नागदा, चित्तौड़ा, आदि सभी संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में एक विशाल “दिगंबर जैन सर्वजातीय सम्मेलन” 27 अक्टूबर दोपहर 1:00 बजे से महातीर्थ अयोध्या भगवान ऋषभदेव जन्मभूमि दिगंबर जैन तीर्थ बड़ी मूर्ति परिसर में आयोजित किया गया है। भारतवर्षीय दिगंबर जैन सर्वजातीय महासंघ अंतर्गत दिगंबर जैन त्रिलोक शोध संस्थान जम्बूद्वीप, हस्तिनापुर, उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्मयोगी पीठाधीश स्वस्ति रवीन्द्र कीर्ति स्वामी जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री हंसमुख गांधी इंदौर के अनुसार आदिकालीन परंपरा के अनुसार 84 जातियों में से जो वर्तमान में उपलब्ध है उनके पदाधिकारी श्रावक-श्राविकायें उपस्थित होंगी। सम्मेलन का उद्देश्य सामाजिक एकता, संगठनों की मजबूती, ।संगठनों द्वारा किए जा रहे कार्यकलापों एवं गतिविधियों को सभी के मध्य प्रोत्साहित करना है।अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि पूज्य माता जी की 90 वीं जन्म जयंती पर भव्य आयोजन 28 अक्टूबर को अयोध्या में आयोजित किये गये हैं।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article