गुंसी, निवाई। श्री दिगम्बर जैन सहस्रकूट विज्ञातीर्थ, गुन्सी के इतिहास में प्रथम बार गणिनी आर्यिका विज्ञाश्री माताजी ससंघ पावन सान्निध्य में विशाल रूप में दस दिवसीय महार्चना एवं विश्वशांति महायज्ञ जाप्यानुष्ठान का महाआयोजन होगा । 15 – 24 अक्टूबर 2023 तक निरन्तर चलने वाली आराधनों को दिगम्बर जैन समाज के द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा । जिसमें भारत वर्ष के सभी जैन – जैनेत्तर बंधुओं को शामिल होने का अवसर मिलेगा। शांतिनाथ चैत्यालय में शांतिनाथ भगवान की अखण्ड शान्तिधारा करने का सौभाग्य श्री रतनलाल जी बड़जात्या आवडा वाले चौमुंबाग जयपुर वालों ने प्राप्त किया। तत्पश्चात गुरु मां के पाद – प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य चातुर्मास कर्त्ता परिवार को प्राप्त हुआ। प्रवचन सभा में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधन देते हुए माताजी ने कहा कि – भगवान की आराधना का अचिन्त्य फल है। सारे संकट – आधि – व्याधिओं को नष्ट करने वाला है। नवरात्रि एवं दशहरा के दिनों में जो भी भगवान की आराधना करता है उसे तात्कालिक फल की प्राप्ति होती हैं।इन दस दिनों में जो कोई मन्त्र साधना करता है उसे संसार के सारे सुख शीघ्र ही प्राप्त हो जाते हैं।