Friday, November 22, 2024

इंस्पायर मानक में राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी

जोधपुर। इंस्पायर मानक में राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी शिक्षा विभाग एवं भारती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सत्य भारती क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुई इंदा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मादिया बेरा, बालेसर, जोधपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढूंढा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सान्सियों का तला, बाड़मेर से 11 विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग एवं राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत द्वारा इंस्पायर मानक में चुने गए 500 श्रेष्ठ विज्ञान के प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी जोकि इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स नई दिल्ली में 9 अक्टूबर एवं 10 अक्टूबर’2023 को आयोजित हुई, उसमें भाग लिया। जिसमें भाग लेने वाले विद्यार्थियों को विशेषत: दो पहिया वाहन में बच्चों की अभिनव सीट, प्लास्टिक अपशिष्ट का अभिनव उपयोग, सब्जियों और फल तोड़ने और इकट्ठा करने के लिए स्मार्ट उपकरण एवं प्रयोग में लाई जाने वाली विशेष सुइयां और पांचवी पीढ़ी की जल निकासी प्रणाली जैसे प्रोजेक्ट्स विद्यार्थियों को काफी पसंद आए। इन गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों को अपने आसपास में होने वाली समस्याओं के निवारण हेतु कुछ ऐसे विशिष्ट उपकरण बनाने का अवसर मिलता है और अपने इन आविष्कारों को राष्ट्रीय स्तर पर साझा करने का एक सुनहरा अवसर भी मिलता है। यह सभी विद्यार्थी जो इस प्रदर्शनी में भाग लेकर आए हैं, वह आने वाले वर्षों में इंस्पायर मानक में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को नए प्रोजेक्ट बनाने में काफी सहयोग करेंगेऔर चाहेंगे कि उनके भी प्रोजेक्ट्स राष्ट्रीय स्तर पर चुने जाएं और उनको भी राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान राज्य की ओर से अपने प्रोजेक्ट का प्रस्तुतीकरण करने का अवसर मिले। शिक्षा विभाग एवं भारती फाउंडेशन के सहयोग से विद्यार्थियों को इन दो दिनों में जो अवसर उपलब्ध कराया गया, जो भविष्य में इनके लिए काफी मील का पत्थर साबित होगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article