Sunday, November 24, 2024

जैन संत शुद्ध सागर महाराज का दीक्षा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया

विमल पाटनी जौंला/निवाई। जैन संत शुद्ध सागर जी महाराज को वर्षायोग 2023 के दौरान जैन समाज द्वारा दीक्षा जयंती पर अध्यात्मवेत्ता उपाधि से किया अलंकृत किया। निवाई में जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज का पांचवा दीक्षा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया। चातुर्मास कमेटी के प्रवक्ता विमल जौंला एवं राकेश संधी ने बताया कि जैन बिचला मंदिर के पास शांतिनाथ भवन पर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा समारोह में अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सर्व प्रथम राज्य भर से आए श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के चित्र का लोकार्पण करके दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान स्थानीय महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। जौंला ने बताया कि कार्यक्रम में मुनि शुद्ध सागर महाराज का चरण प्रक्षालन करने का सौभाग्य नसिंया जैन मंदिर की महिला मण्डल को मिला। इसके बाद जिनवाणी भेंट करने का सौभाग्य महावीर प्रसाद शिखरचंद सुरेश कुमार अशोक कुमार एवं नीरज जैन माधोराजपुरा परिवार को प्राप्त हुआ। इस दौरान धर्म प्रभावना महिला मण्डल को मुनि शुद्ध सागर महाराज की आरती करने का सुअवसर सौभाग्य मिला। जौंला ने बताया कि समारोह के बीच मुनि शुद्ध सागर महाराज के पांचवें दीक्षा जयंती समारोह एवं चातुर्मास को लेकर आचार्य विशुद्ध सागर महाराज एवं जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज की संगीतमय पूजन पण्डित सर्वज्ञ शास्त्री ने विधि विधान के साथ गायक ज्ञानचंद सोगानी विमल सोगानी अजीत काला विमल जौंला एवं सोभागमल सोगानी के मधुर भजनों पर श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति नृत्य किए। चातुर्मास एवं दीक्षा जयंती समारोह के उपलक्ष्य पर श्रमण संस्कृति के जैन मुनि शुद्ध सागर महाराज को जैन समाज के अध्यक्ष नेमीचंद गंगवाल मंत्री महावीर प्रसाद पराणा एवं शिखरचंद काला सहित जैन समाज द्वारा अध्यात्मवेता उपाधि से अलंकृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में राज्य भर से आए श्रद्धालुओं का जैन समाज ने माल्यार्पण कर दुपट्टा एवं साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मोहनलाल चंवरिया महावीर प्रसाद पराणा गायिका सीमा सेदरिया ने महाराज के दीक्षा जयंती पर विनयांजलि दी। इस अवसर पर मुनि शुद्ध सागर महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया। इस अवसर पर मूलचन्द जैन पांडया त्रिलोक हरभगतपुरा महावीर प्रसाद छाबड़ा विनोद पांडया हुकमचन्द जैन प्रेस नवरत्न टोंग्या मनन दतवास त्रिलोक रजवास मोहनलाल चंवरिया पुनित संधी पारस चेनपुरा विनोद पाटनी विमल सोगानी हितेश छाबड़ा पारस प्रेस पदमचंद टोंग्या प्रेमचन्द सोगानी राजेन्द्र सांवलिया निरोज भाणजा प्रकाश सेदरिया मुकेश बनेठा संजय प्रेस अशोक सांवलिया दिनेश संधी अशोक चंवरिया दिनेश सोगानी पदमचंद पीपलू एडवोकेट राम फूल जैन त्रिलोक सिरस नरेश हतौना प्रतीक संधी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article