Saturday, September 21, 2024

जैन बैंकर्स फोरम का सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम

जन कल्याण के कार्यों का लिया संकल्प, त्यागी व्रतियों का किया सम्मान

जयपुर। जैन बैंकर्स फोरम जयपुर की दिनांक दिनांक 10/10/23 को सामूहिक क्षमावाणी एवं त्यागी व्रतियों के सम्मान कार्यक्रम का दुर्गापुरा जैन मंदिर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भक्तामर के श्लोक के साथ की गई। सचिव सुनील काला ने सदस्यगण द्वारा अल्प सूचना पर भी मीटिंग में भाग लेने पर उनकी समाज हित में सक्रियता को इंगित किया। भागचंद जैन मित्रपुरा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में फोरम के द्वारा किए जा रहे बैंकिंग संबंधी समस्याओं के समाधान एवं सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों में भागीदारी पर प्रकाश डाला। बैंकर्स से समाज के सभी वर्ग जुड़े हैं, जन धन खाता खुलने के बाद कह सकते है कि एक एक व्यक्ति बैंकिंग सेक्टर से जुड़ा हुआ है एवम जैन बैंकर्स फोरम अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से कर रहा है। राजस्थान जैन युवा सभा के अध्यक्ष जो कि जैन बैंकर्स फोरम के संरक्षक भी है प्रदीप जैन लाला ने समाज हितार्थ एक हेल्प लाइन शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विभिन्न बैंकों के शीर्ष प्रबंधन श्रेणी के पूर्व अधिकारी गण यूनियन बैंक से अशोक जैन पूर्व महा प्रबंधक, राजस्थान मरुधरा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पूर्व चेयरमैन ज्ञानेंद्र जैन एवं सुबोध जैन, पूर्व उप महा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ने इस तरह के आयोजन की आवश्यकता, जैन एकता, सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने की आवश्यकता पर जोर दिया एवं कहा कि बैंकिंग सेक्टर देश के आर्थिक विकास की धुरी है एवम जैन बैंकर्स फोरम समाज का एक ऐसा संगठन हैं जो कोई भी चुनौतीपूर्ण कार्य सहज ही वहन कर सकता है । साथ ही जन हित के सभी तरह के कार्य भी फोरम को अपने आगामी कार्यक्रमों में सम्मिलित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वहन करने की आवश्यकता बताई । कमलेश पांड्या ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस दौरान जैन बैंकर्स वर्ग (Fraternity) से भाद्रपद माह में 1) प्रकाश चंद गंगवाल जनकपुरी, जयपुर द्वारा सोलह कारण व्रत/उपवास एवं 2) निर्मल कुमार पाटोदी सेक्टर 5 प्रताप नगर जयपुर द्वारा दशलक्षण उपवास किए जाने पर मुख्य/विशिष्ट अतिथियों एवं कार्यक्रम में सम्मिलित सभी सदस्यों द्वारा संयम, तप, त्याग की अनुमोदना में दोनो त्यागियों का तिलक, माल्यार्पण, दुपट्टा, शाल एवं साफा पहना कर हार्दिक अभिवादन किया।

सभा में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, बैंक ऑफ इंडिया, आरएमजीबी, पीएनबी आदि बैंको के सेवा निवृत एवं कार्यरत तथा दिगंबर एवं श्वेतांबर वर्ग से अजीत जैन, सुरेश जैन, विमल जैन, राजेंद्र पापदीवाल, कमल जैन सेवा वाले, राजेश कुमार, कमल कुमार, नवीन गंगवाल, नरेंद्र सेठी, दिनेश जैन, राजीव पांड्या, सुभाष जैन, धन कुमार जैन, मुकेश जैन, धनु जैन, सुशील जैन, कृष्ण कुमार अजमेरा, जितेंद्र जैन, सुरेश। जैन, ललित जैन, अजय पांड्या, अनिल छाबड़ा, आनंद प्रकाश, राजेश जैन, राकेश पांड्या, अजीत जैन, नवल किशोर जैन, निहाल जैन, अनिल जैन, जेके जैन कालाडेरा आदि 50 से अधिक जैन बैंकर्स ने भाग लिया ।
अंत में कार्याध्यक्ष पदम बिलाला ने आगामी कार्यक्रम की रूपरेख बताई एवं सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में सभी ने खोपरा मिश्री के सेवन के साथ सामूहिक क्षमावाणी की ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article