पदयात्री अहिंसा एवं शाकाहार का करेगें प्रचार प्रसार
जयपुर। भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो, अहिंसा, शाकाहार सहित जैन धर्म, जैन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य को लेकर श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ जयपुर के तत्वावधान में जयपुर से श्री महावीर जी की 135 किलोमीटर मार्ग की 37 वीं पदयात्रा मंगलवार, 10 अक्टूबर को दोपहर में संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन एवं पदयात्रा के संयोजक सुशील जैन के नेतृत्व में भगवान महावीर के जयकारों के साथ संघीजी की नसिया खानिया से रवाना हुई।
संघ के प्रचार प्रभारी विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि पदयात्रा रवानगी से पूर्व संघीजी की नसिया में जिनेन्द्र भगवान के सामूहिक दर्शन, आरती तथा संसार के सभी जीवों की मंगल कामना हेतु सूर्य प्रकाश छाबड़ा के निर्देशन में मंगल प्रार्थना की गई । पदयात्रा को समाजसेवी हरक चन्द, सुशील जैन कोटखावदा ने जैन ध्वज दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर राजस्थान जैन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन,प्रदेश मंत्री अशोक पाटनी,धर्म जागृति संस्थान के अध्यक्ष पदम बिलाला, समाजसेवी कैलाश चन्द जैन, नवीन जैन, समाजसेविका शकुंतला पाण्डया, दीपिका जैन कोटखावदा, नलिनी जैन सहित गणमान्य श्रेष्ठीजनो ने पदयात्रियों को दुपट्टे पहनाकर तथा पदयात्रा के पूर्व संयोजकों सुरेश ठोलिया, कुन्थी लाल रावंका, प्रकाश गंगवाल, सूर्य प्रकाश छाबड़ा, सलिल जैन, सुनील चौधरी, मैना बाकलीवाल, अमर चन्द दीवान खोराबीसल, मनीष लुहाड़िया, राजेन्द्र जैन मोजमाबाद,राज कुमार बडजात्या, विनोद जैन ‘कोटखावदा’, देवेन्द्र गिरधरवाल, जिनेन्द्र जैन, पवन जैन आदि ने शुभकामनाएं दीं।