Saturday, September 21, 2024

डॉ. आशीष बम्होरी आगरा में हुए पं. गोपालदास वरैया स्मृति विद्वत्परिषद् पुरस्कार 2023 से सम्मानित

राजेश रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा/आगरा। आगरा उत्तर प्रदेश में तीर्थकर भगवान् महावीर स्वामी निर्वाण के 2550 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी एवं अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन विद्वत्परिषद् (रजि .) के 48 वें अधिवेशन के अवसर पर परम पूज्य मुनि पुंगव मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के ससंघ सान्निध्य में श्री दिगम्बर जैन मन्दिर, हरीपर्वत, आगरा (उ. प्र .) में दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को छतरपुर जिले की बकस्वाहा तहसील अंतर्गत ग्राम बम्हौरी (नैनागिरि) निवासी एकलब्य विश्वविद्यालय दमोह में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ डॉ. आशीष कुमार जैन बम्हौरी को पं. गोपालदास वरैया स्मृति विद्वत्परिषद् पुस्कार -2023 से पुरस्कृत किया गया। जैन धर्म सम्मत रचनात्मक कार्य में योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया। राजेन्द्र नाथूलाल जैन मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट, सूरत श्रीमती मुन्दीदेवी, ज्ञानेन्द्रकुमार गदिया, संजयकुमार स्व. नीरज गदिया परिवार के पुण्यार्जक में दिया गया। पुरस्कार में ग्यारह हजार रूपये की राशि, प्रशस्ति पत्र, साल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अकान्त मनीषी डॉ. रमेश चंद जैन दिल्ली के अभिनन्दन ग्रन्थ विमोचन करके भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य 14 विद्वानों को भी सम्मानित किया गया। डॉ. आशीष कुमार जैन, बम्हौरी को इस पुरस्कार प्राप्त होने पर विद्वत् परिषद् के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार जैन, वाराणसी, उपाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र कुमार जैन ‘ भारती ‘, महामंत्री प्रो. विजय कुमार जैन, प्रो. रमेशचंद्र जैन, प्रो फूलचंद्र जैन प्रेमी, डॉ. अरुण कुमार जैन, प्राचार्य अभयकुमार जैन, प्रो. सुदर्शन लाल जैन, पं संजीव जी महरौनी, डॉ. शैलेश जैन, बांसवड़ा, डॉ. जयकुमार जैन, प्राचार्य महेन्द्र जैन, डॉ. पुलक जी, डॉ. सुमत जैन, उदयपुर, डॉ. सुनील जैन ‘संचय’, डॉ. आशीष जैन आचार्य, प्रो. ऋषभचन्द्र जैन फौजदार, डॉ. आशीष जैन शिक्षाचार्य, डॉ . विमल कुमार जैन, जयपुर शीतलचन्द्र जैन, डॉ . धर्मेन्द्र जैन, डॉ . ज्योति जैन खतौली, सुरेन्द्र कुमार जैन, वाराणसी, प्राचार्य सुरेन्द्र जैन भगवा आदि उपस्थित सभी विद्वानों ने शुभकामनाएँ एवं बधाई प्रेषित की।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article