जयपुर। बगरू वाला जैन मंदिर स्टेशन रोड पर दश लक्षण पर्व हर्षोल्लास विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न किया गया। इसका प्रारम्भ झडा रोहण से हुआ। द्वितीय दिन ध्वजदंड की स्थापना की गई। प्रतिदिन सामुहिक शांतिधारा, सामुहिक मंडल पूजा विधान, सामुहिक संध्या आरती एवं प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया। शनिवार को 48 दीपकों द्वारा भक्तामर स्त्रोत की अर्चना की गई। इसमें विभिन्न महिला एवं पुरुष वर्ग ने सांस्कृतिक नृत्य भी किए। सुगंध दशमी के अवसर पर महाआरती के साथ मंदिर को दीपकाें से सजाया गया। चतुर्दशी के दिन 24 मंडल विधान पूजन एवं वासुपुज्य भगवान को निर्वाण लाडू भी चढ़ाया गया। शाम को जिनाभिषेक एवं श्रीजी की माल एवं आरती का कार्यक्रम किया गया। साथ ही क्षमावणी के दिन पंचामृत कलशाभिषेक किए गए। सभी कार्यक्रम समाज के लोगों के सहयोग से बहुत ही धूम-धाम से सम्पन्न हुए।