Sunday, September 22, 2024

झुमरीतिलैया जैन समाज ने वर्ष भर में समाज सेवा और धर्म सेवा के क्षेत्र में किए जाने वाले कार्यों के लिए कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

गुरुदेव सुयश सागर जी का मिला आशीर्वाद

कोडरमा। दस लक्षण महापर्व की समाप्ति के बाद समाज के पदाधिकारियों ने पिछले एक वर्ष में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का ब्यौरा लोगों के बीच प्रस्तुत किया ,समाज के अध्यक्ष प्रदीप जैन पांड्या, मंत्री ललित जैन सेठी ने पूरे वर्ष भर मे समाज में अपना योगदान देने वाले लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की, मंदिर जीर्णोद्धार के संयोजक सुरेश झाझंरी और सुशील छाबड़ा ने मंदिर निर्माण कार्यों की रूपरेखा को समाज के बीच पेश किया और लोगों से तन मन धन से इसमें सहयोग करने की अपील की।कार्यक्रम का मंच संचालन समाज के सह मंत्री राज छाबड़ा ने किया दिल्ली से आए जैन विद्यालय के चेयरमैन किशोर जैन पांड्या और उनके परम मित्र सुशील जैन छाबड़ा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के परियोजना निदेशक और समाज में विशेष योगदान देने वाले लोगों को अपनी ओर से पुरस्कृत किया, किशोर पांडया ने कहा कि युवा पीढ़ी की समाज के स्तंभ होते हैं समाज के लिए जो काम करते हैं उनका सम्मान आवश्यक है। इस मौके निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन को समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सम्मान पत्र देकर माला पहना कर सम्मानित किया गया, समाज के मंत्री ललित सेठी ने कहा कि पिंकी जैन हमेशा जरूरतमंदों की सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती है, पिछले 13 वर्षों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है, एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने अपने दायित्वों का सही रूप में पालन किया है, आप समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है, पिंकी जैन ने अपने संबोधन में समाज के प्रति आभार प्रकट किया और पूज्य गुरुदेव सुयश सागर जी को नमन करते हुए आशीर्वाद लिया गुरुदेव के प्रवचन को मीडिया के द्वारा जिले और देश प्रदेश में प्रचार करने के लिए जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा और नवीन जैन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया जैन समाज के संगीतकार सुबोध जैन और पंडित अभिषेक शास्त्री को भी सम्मानित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक सुनीता सेठी और सभी कार्यक्रम के सह संयोजक करिश्मा छाबड़ा,अभिषेक गंगवाल,अमित सेठी,आशिका कासलीवाल,खुशबू सेठी,लोकेश पाटोदी, ईशान कासलीवाल,जोंटी काला और उनकी पूरी टीम को पुरस्कृत किया गया भगवान के चरणों मे रखा लौंग की माला पहनने का सौभाग्य अशोक सेठी काठमांडू विनोद,सुनील,ममता सेठी कोडरमा परिवार को मिला चातुर्मास कमेटी के संयोजक नरेंद्र झाझंरी ने आए हुए सभी लोगों के प्रति कार्यक्रम अच्छी प्रकार से संपन्न हो जाने के लिए आभार प्रकट किया,कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार अजमेरा, नविन जैन

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article