Saturday, September 21, 2024

क्षमावाणी एवम प्रतिभा सम्मान में होगा कार्यक्रम चरण स्पर्श

500 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों का होगा सम्मान, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेगें कार्यक्रम का उद्घाटन

मनोज नायक/मुरेना। अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैसवाल जैन उपरोचियां समाज का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम प्रतिभा सम्मान एवम दिल्ली जैन समाज का क्षमावाणी समारोह सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम दिल्ली में 08 अक्टूबर को विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्यता पूर्वक आयोजित होने जा रहा है। अ.भा.जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान के राष्ट्रीय संयोजक रविंद्र जैन जमूसर भोपाल, रूपेश जैन दिल्ली, सुरेश जैन दिल्ली ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली एनसीआर का क्षमावाणी समारोह एवम प्रतिभा सम्मान 2023 का संयुक्त आयोजन होने जा रहा है। उक्त समारोह में बतौर मुख्य अथिति लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आमंत्रित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर राहुल कपूर जैन द्वारा परिवार में खुशहाली बड़ाने हेतु, बुजुर्गों, बच्चों व युवाओं में आपसी प्यार व सम्मान बड़ाने व अच्छे संस्कारों के प्रवाहन व प्रोत्साहन के लिए अति विशिष्ट कार्यक्रम चरण स्पर्श कार्यक्रम होगा। चरण स्पर्श कार्यक्रम में बच्चों को बताया जाएगा कि स्वर्ग अन्य कहीं नहीं होता हैं, स्वर्ग तो माता पिता के चरणों में होता है। समारोह के मुख्य संयोजक सुदीप जैन (मिढेला वाले) दिल्ली एवम सुदर्शन जैन बंटू मधुवन द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार जैसवाल जैन समाज दिल्ली क्षमावाणी समारोह के साथ ही समाज के 500 से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस दरम्यान कर्नाटक, राजस्थान एवम अन्य स्थानों से आए हुए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समारोह में रीतेश जैन द्वारा कैरियर काउंसिलिंग, समाजरत्न सम्मान, बुजुर्गों का सम्मान, स्वर्णिम संस्था सम्मान आदि कार्यक्रम भी होगें। सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन पी एन सी आगरा एवम महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम ने बातचीत के दौरान बताया कि समारोह से पूर्व 07 अक्टूबर को शाम के समय न्यास परिवार की बैठक रखी गई है, जिसमें आगामी सत्र के लिए नवीन कार्यकारिणी की घोषणा एवम आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की जायेगी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी चयनित प्रतिभाशाली बच्चों एवम साथ आने वाले एक अभिभावक को न्यास द्वारा मार्ग व्यय प्रदान किया जाता है। सभी आगंतुक महानुभावों के आवास एवम भोजनादि की समुचित व्यवस्था की जाती है। आपने समस्त सजातीय बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में समारोह में सम्मिलित होने की अपील की है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article