आगरा। 4 अक्टूबर को आगरा के शमशाबाद रोड स्थित श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर राहुल विहार में वार्षिक रथयात्रा एवं कलशाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों ने विशाल श्रीजी की रथयात्रा निकाली गई । वार्षिक रथयात्रा श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर राहुल विहार से प्रारंभ होकर सौ फुटा रोड, पेट्रोल पंप से बैंक कॉलोनी,इंदिरापुरम कॉलोनी होते हुए राहुल विहार जैन मंदिर पहुंची। रथयात्रा में सबसे आगे अहिंसा परमो धर्म का बैनर,पांच जैन ध्वज,साथ में,एक बैंड एवं संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज,आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज, निर्यापक मुनिपुगंव श्री सुधा सागर जी महाराज,मुनि श्री अजित सागर जी महाराज की झांकी,रथयात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। श्रीजी के स्वर्ण रथ के आगे बड़ी संख्या में भक्त बैंड बाजों की धार्मिक धुनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। रथयात्रा का जगह- जगह श्रीजी की मंगल आरती उतारकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद सौभाग्यशाली भक्तों द्वारा श्रीजी को पांडुक शिला पर विराजमान कर जलाभिषेक किया। इस अवसर मंदिर कमेटी ने सभी अतिथियों का तिलक व पटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान भक्तों का भाव देखते ही बन रहा था। रथयात्रा की व्यवस्था आचार्य श्री विद्यासागर नवयुवक मंडल द्वारा संभाली गई। इस अवसर पर रोहित जैन,प्रिंस जैन,अतिशय जैन,अतुल जैन,शोभित जैन,मयंक जैन,राहुल जैन,प्रशांत जैन सागर जैन,समस्त राहुल विहार सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मीडिया प्रभारी शुभम जैन