देश के कोने-कोने से शामिल हुए 200 से ज्यादा विद्वान
मनीष विद्यार्थी/सागर। परम पूज्य मुनि श्री अजित सागर जी महाराज आ श्री सौम्यनंदनी माताजी आ. श्री सुयोग्यनंदनी माताजी के मंगल सान्निध्य में श्री गणेश दिगंबर जैन संस्कृत महाविद्यालय वर्णी भवन मोराजी एवं वर्णी स्नातक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पूज्य वर्णी जी की 150 वीं जन्म जयंती महामहोत्सव की शुरुआत आज प्रातः काल की बेला में झंडारोहण मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्री वर्धमान कॉलोनी सागर, वरिष्ठ समाज सेवी कपिल मलैया तथा मोराजी के महामंत्री डॉ क्रांति कुमार सराफ मंत्री मुकेश एवं पं. ज्ञानचंद प्राचार्य जी के निर्देशन में एवं वर्णी संस्थान विकास सभा के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। आचार्य श्री, पू क्षुल्लक वर्णी जी के चित्राानरण एवं दीप प्रज्वलन उपस्थित विद्वानों द्वारा किया गया। इसके पश्चात पूज्य आर्यिका 105 सौम्यनंदिनी माताजी के सानिध्य एवं उनके आशीर्वाद वचन के पश्चात विधायक शैलेंद्र जैन द्वारा पूज्य वर्णी जी के जीवन चरित्र पर एक बहुत ही भव्य एवं अद्भुत प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात दोपहर में प्रो. डॉ. भागचंद जी भास्कर की अध्यक्षता एवं डॉ क्रांति कुमार जी सराफ के मुख्य आथित्य में स्नातक सम्मेलन प्रारंभ हुआ सभी ने अपने विचार व्यक्त किया स्नातक सम्मेलन में प्रो डॉ. भागचंद भास्कर, डॉ क्रांति कुमार सराफ, प्रो. डॉ. पी सी जैन , पं कस्तूरचंद जी , पं. भावेश ईसरी ,पंडित जीवंधर शास्त्री , पं. ज्ञानचंद व्याकरणाचार्य, पंडित नन्हे भाई शास्त्री, पंडित विजय कुमार शास्त्री डॉ. हरिश्चंद्र शास्त्री, महामंत्री त्रिलोक शास्त्री ,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र दलपतपुर, उपाध्यक्ष दीपचंद मानकी, सुरेश शास्त्री केवलारी, कैलाश टीला शीतल चंद्र मान , प्रकाश सागोनी ,भाई राजेश सागोनी, भाई सनत कुमार , डॉक्टर अरविंद शास्त्री सुनवाहा, भड़राणा ,श्रवण शास्त्री सौंरई , पं. करोड़ी लाल जबंडा, भाई डॉक्टर अरविंद जी , प्रोफेसर डॉक्टर सुबोध जी, श्री ऋषभ जी शास्त्री राजिम ,संयोजक श्री चन्द्रेश शास्त्री , विमल पाटन , विनोद बमोरी ,श्संजय पावला श्री प्रदीप पॉवला , लक्किक्लजिनेंद्र पावला सुनील मानकी , मनोज बेगमगंज , शीतलचंद मानकी, इंजीनियर विनोद ,श्रीमती भारती दीदी ,श्री सुरेश जी सागर ,श्री कमलेश जेरा, श्री अखिलेश रमगडा, श्री सचिन जी, श्री मनोज जी निर्लिप्त, पंडित अभिषेक जी, श्री राजेश जी गृह प्रबंधक , श्री दुलीचंद जैन ,सिमरिया,श्री अरविंद बमाना , श्री संजय जी पावला, श्री राजकुमार जी कर्द , श्री सुनील जी दलपतपुर, श्री मनोज जी खामखेड़ा, श्री अजीत जी जलज राजेश जी सागौनी, प्रकाश जी मसुरहाई , श्री टेकचंद अजीतपुर श्री गणेश जी करना श्री सुनील जी मड़खेरा एवं बहुत से आगत स्नातकों का अभिनंदन किया गया ,इस अवसर पर वर्णी संस्थान सभा के कार्य अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ढाना को पूज्य गणेश प्रसाद स्मृति पुरस्कार जो प्रोफेसर डॉ. भागचंद जी भास्कर डॉ. पुष्पलता नागपुर, जी द्वारा प्रदाय किया गया भी से भी सम्मानित किया गया श्याम कॉल पूज्य गणेश प्रसाद जीवनी जी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म जो श्री पंकज जी तिवारी एवं एवं डॉ संजीव जी सराफ द्वारा निर्देशित है फिल्म का प्रदर्शन किया गया संस्थान सभा के पदाधिकारी द्वारा श्री पंकज तिवारी एवं डॉ. संजीव जी का अभिनंदन किया गया,वर्णी संस्थान विकास सभा के विशिष्ट मीडिया प्रभारी मनीष विद्यार्थी सभी उपस्थित जैन का आभार माना । द्वितीय दिन सुबह से नित्य नियम पूजन मुनि श्री के मंगल सानिध्य राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी के प्रथम सत्र का उद्घाटन पं. फूलचंद प्रेमी वाराणसी की अध्यक्षता में अतिथियों द्वारा चित्रावरण, दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण पं. अखिलेश शास्त्री रामगढ़ जिसमें ब्र. जयकुमार निशांत,पं. विनोद जी रंजवास, डॉ अमित आकाश, वाराणसी डॉ. हरिश्चंद्र जैन शास्त्री त्रिलोक जैन शास्त्री बड़ागांव दिल्ली सुरेंद्र जैन प्राचार्य भगवां ने अपने विचार रखें ।कार्यक्रम का संचालन पं. राजकुमार शास्त्री एवं चंद्रेश शास्त्री ग्वालियर ने किया।मुनि श्री अजित सागर जी महाराज ने पूज्य वर्णी जी महाराज ने विद्वानों के लिए विद्यालयों की स्थापना कर जैन धर्म को जीवन करने का महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनके द्वारा 100 से ज्यादा विद्यालयों की स्थापना की गई। अंत में सभी उपस्थित विद्वानों का सम्मान किया गया कार्यक्रम में आभार संजय शास्त्री ने माना।